HomeICC World test championshipWTC Points Table: WTC फाइनल से बाहर भारत, लॉर्ड्स में AUS और...

WTC Points Table: WTC फाइनल से बाहर भारत, लॉर्ड्स में AUS और SA के बीच फाइनल की जंग

WTC Points Table 2023-25: ऑस्ट्रेलिया से पांचवां टेस्ट हारकर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है।

WTC Points Table Update: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में टीम इंडिया का सफर समाप्त हो गया है। उनको फाइनल की रेस में बने रहने के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट किसी भी कीमत पर जीतना था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट की हार के बाद भारत को न केवल सीरीज से हाथ धोना पड़ा बल्कि WTC फाइनल में पहुंचने की सारी संभावनाओं पर भी विराम लग गया।

WTC फाइनल की दौड़ से बाहर हुआ भारत

सिडनी टेस्ट से हारते ही भारतीय टीम मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की रेस से बाहर हो गई। 19 टेस्ट में भारत ने 9 में जीत हासिल की। इसके अलावा उनको 8 मैचों में हार मिली और 2 टेस्ट ड्रॉ हुए। 50 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ वे तीसरे पायदान पर रहे। जबकि 17 टेस्ट में 63.73 प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल में जगह पक्की करने वाली दूसरी टीम बनी। इस चक्र में उनको श्रीलंका में दो टेस्ट और खेलने हैं।

- Advertisement -

अब अगर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका से दोनों टेस्ट हार भी जाता है, तब भी उनके 57.02 प्रतिशत अंक बचेंगे। यानि ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराने के बाद भी श्रीलंका फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाएगा। जिसका मतलब भारत के साथ-साथ श्रीलंका भी फाइनल की रेस से बाहर हो गया है। हालांकि पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे नंबर पर जगह बनाने के लिए साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक छोटी जंग जरूर देखने को मिलेगी। दोनों टीमें 11 जून से लॉर्ड्स में फाइनल खेलेंगी।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया पांचवें टेस्ट का हाल

रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए। जिसमें ऋषभ पंत ने 40 रन बनाए। वहीं स्कॉट बॉलैंड ने 4 विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 181 रन बनाकर सिमट गई। इस प्रकार भारत ने 4 रन की बढ़त अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ब्यू वेबस्टर ने 57 रनों का अर्धशतक लगाया, तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए।

दूसरी पारी में भारत ने ऋषभ पंत के 61 रनों की मदद से 157 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा। इस बार स्कॉट बॉलैंड ने 6 विकेट झटके। 162 रनों के टारगेट को मेजबान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। उनके लिए उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट अपने नाम किए।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर