सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है। इसी जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत ली है। इतना ही नहीं इस जीत की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से भारत को बाहर करते हुए खुद फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
6 विकेट बाकी रहते ऑस्ट्रेलिया ने किया लक्ष्य पूरा
ऑस्ट्रेलिया को पांचवां टेस्ट जीतने के लिए 162 रनों की दरकार थी। जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी में प्रसिद्ध कृष्ण ने तीन विकेट झटकते हुए जीत की उम्मीदें जगा दी थी। लेकिन दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज इस पारी में गेंद के साथ साधारण साबित हुए। कृष्णा ने सैम कॉन्सटास 22, मार्नस लाबुशेन 6 और स्टीव स्मिथ 4 को पवेलियन वापस भेजा। लेकिन ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़कर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
सिराज ने उस्मान ख्वाजा को 41 के निजी स्कोर पर आउट कर साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद ट्रेविस हेड और ब्यू वेबस्टर ने 58 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। ट्रेविस हेड 34 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं वेबस्टर ने 39 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।
दूसरी पारी में 157 पर ढेर भारत
141/6 के स्कोर से आगे खेलते हुए भारत तीसरे दिन 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। उनके चार विकेट महज 12 रन जोड़ गिर गए। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज रवींद्र जडेजा 13 और वॉशिंग्टन सुंदर 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके पहले ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेते हुए केवल 29 बॉल में फिफ्टी लगाई थी। दूसरी पारी में वह भारतीय पारी के टॉप स्कोरर रहे। कमिन्स की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमाने के पहला पंत ने 33 गेंदों में 61 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 4 सिक्स निकले।
पंत के बाद दूसरे सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे। जायसवाल ने 22 रन का योगदान दिया। केएल राहुल और शुभमन गिल ने 13-13 रन की इनिंग खेली। विराट कोहली 6 और नीतीश कुमार रेड्डी 4 रन बनाकर इकाई का आंकड़े को पार नहीं कर पाए।
भारत को 157 के स्कोर पर समेटने में सबसे बड़ा हाथ स्कॉट बॉलैंड का रहा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के दूसरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हासिल करते हुए 45 रन पर 6 विकेट झटके। बॉलैंड के अलावा कप्तान पैट कमिन्स ने 44 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की। एक विकेट ब्यू वेबस्टर ने लिया।
बता दें कि भारत ने पहली पारी में 185 और ऑस्ट्रेलिया ने 181 रन बनाए थे। जिसके बाद बाद भारत को चार रन की बढ़त हासिल हुई थी।