HomeIndia vs AustraliaIND vs AUS: प्लेयर ऑफ द सीरीज के दौड़ में 3 खिलाड़ी...

IND vs AUS: प्लेयर ऑफ द सीरीज के दौड़ में 3 खिलाड़ी सबसे आगे, नंबर एक पर सबसे बड़ा दावेदार

IND vs AUS Test 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट सिडनी में शुक्रवार से खेला जाएगा। इस मैच के बाद BGT का प्लेयर ऑफ द सीरीज हमारे सामने होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। सीरीज का पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी की मेजबानी में खेला जाएगा। यह टेस्ट निर्णायक टेस्ट होगा जिसका परिणाम ट्रॉफी का असली विजेता तय करेगा। फिलहाल सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है। सीरीज ड्रॉ करने के लिए टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा।

पांचवां टेस्ट न केवल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने वाली टीम का फैसला करेगा बल्कि प्लेयर ऑफ द सीरीज विजेता का निर्णय भी इसी मैच से होगा। अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया है। उन्हीं आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं, प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने के तीन प्रबल दावेदार कौनसे खिलाड़ी हैं।

- Advertisement -

प्लेयर ऑफ द सीरीज के 3 बड़े दावेदार

3. ट्रेविस हेड- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। हेड ने चार टेस्ट की सात पारियों में 58.57 की औसत से 410 रन बना लिए हैं। इस सीरीज में उनके बल्ले से लगातार दो बड़े शतक निकले थे। एडिलेड में उन्होंने 140 और फिर ब्रिस्बेन में 152 रन जड़े थे। उनके नाम पर दो विकेट भी दर्ज हैं। हालांकि मेलबर्न में वह दोनों पारियां मिलाकर एक रन ही बना पाए थे। पांचवें टेस्ट में हेड एक बार फिर रन बनाने को बेताब होंगे।

2. पैट कमिन्स- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स ने इस सीरीज में शानदार गेंदबाजी की है। आठ पारियों में उन्होंने 22.65 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इतना ही नहीं निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कई मौकों पर टीम को संकट से निकाला है। वह कई छोटी-छोटी साझेदारी का हिस्सा रहे हैं, जो आगे जा कर टीम इंडिया पर भारी पड़ी है। बता दें कि कमिन्स ने 7 इनिंग में 149 रन बना लिए हैं।

1. जसप्रीत बुमराह- भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में पूरी तरह से छाए हुए हैं। जब भी जरूरत पड़ी है, उन्होंने टीम को विकेट निकाल कर दिए हैं। इसी का नतीजा है कि बुमराह ने केवल 8 पारियों में 12.83 की औसत से 30 विकेट चटका दिए हैं। वह सीरीज के टॉप के गेंदबाज बने हुए हैं। आठ पारियों में उन्होंने तीन फाइव विकेट और दो फोर विकेट हॉल लिए हैं। जसप्रीत बुमराह का इसी तरह का प्रदर्शन भारत को सिडनी में जीत दिला सकता है।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर