भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का पांचवां टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में 3 जनवरी से खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम 2-2 की बराबरी पर सीरीज खत्म करना चाहेगी। जीत हासिल करने के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अलावा बाकी खिलाड़ियों को भी पूरा दम लगाना होगा। बता दें कि बुमराह ने सीरीज में अब तक कमाल की गेंदबाजी की है। जिसके बाद वह सिडनी में एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ सकते हैं।
इतिहास रचने के लिए बुमराह को 3 विकेट की दरकार
टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों पूरी लय में हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अब सिडनी में होने वाले पांचवें टेस्ट में अगर बुमराह तीन विकेट और हासिल कर लेते हैं, तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
तीन विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक सीजन में ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। गौरतलब हो कि भारत में खेले गए BGT 2000/01 में हरभजन ने तीन टेस्ट की छह पारियों में 17.03 की शानदार औसत से 32 विकेट लिए थे। तब उन्होंने छह पारियों में चार बार फाइव विकेट हॉल किया था।
इधर BGT 2024-25 में चार टेस्ट की आठ पारियों में जसप्रीत बुमराह 12.83 की औसत से 30 विकेट चटका चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट के दौरान तीसरा शिकार करते ही बुमराह 33 विकेट के साथ हरभजन सिंह का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर BGT के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले नंबर वन गेंदबाज बन जाएंगे।
BGT के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में 32 विकेट के साथ में हरभजन सिंह पहले और 32 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद 2012/13 में 29 विकेट लेने वाले आर अश्विन तीसरे नंबर पर हैं। इसके बाद 27-27 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले और ऑस्ट्रेलिया के बेन हिल्फेनहॉस मौजूद हैं। कुंबले ने 2004/05 और हिल्फेनहॉस ने 2011/12 के सीजन में 27 विकेट लेने का कारनामा किया था।