HomeIndia vs AustraliaWTC फाइनल से बाहर होने की कगार पर भारत, फाइनल खेलने के...

WTC फाइनल से बाहर होने की कगार पर भारत, फाइनल खेलने के लिए 2 कठिन शर्तें करनी होगी पूरी

Updated WTC Points Table after IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया से चौथा टेस्ट गंवाने के बाद भारत का WTC फाइनल का समीकरण उलझ गया है।

WTC Points Table Update: टीम इंडिया को मेलबर्न में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 155 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। इस हार के बाद भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल (WTC Final) में क्वालिफ़ाई करने का गणित जटिल हो गया।

साउथ अफ्रीका पहले ही फाइनल में

सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। उन्होंने 66.67 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर रहते हुए लॉर्ड्स में फाइनल की बुकिंग की। MCG में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले फाइनल की दूसरी सबसे बड़ी दावेदार बन गई है।

- Advertisement -

वहीं दूसरी तरफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट हारने के साथ ही WTC फाइनल में क्वालिफ़ाई करने की भारत की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है। अब टीम इंडिया खुद के दम पर लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह पक्की नहीं कर सकती। उनको श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा। आइए जानते हैं, भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कैसे प्रवेश कर सकता है।

टीम इंडिया के लिए फाइनल की राह मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया के हाथों मेलबर्न में मिली करारी हार के बाद भारत का प्रतिशत 52.78 हो गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खाते में 61.46 प्रतिशत अंक हो गए हैं। ऐसे में अगर भारत सिडनी में होने वाला पांचवां टेस्ट जीत लेता है, तब वे 55.26 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ अंकतालिका खत्म करेंगे। वहीं हारने पर ऑस्ट्रेलिया के 57.84 प्रतिशत पॉइंट होंगे। ऐसे में पांचवां टेस्ट जीतने के बावजूद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से पीछे ही रहेगी।

इस स्थिति में पांचवां टेस्ट जीतने के अलावा भारत को दुआ करनी होगी कि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दोनों टेस्ट ड्रॉ रहे या फिर श्रीलंका सीरीज 1-0 से जीत ले। अगर सीरीज के दोनों टेस्ट ड्रॉ होते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया भी अधिकतम 55.26 प्रतिशत तक पहुंचेगी। चूंकि WTC के मौजूदा चक्र में भारत (3) ने ऑस्ट्रेलिया (2) से ज्यादा सीरीज जीती है, इसलिए भारत को फाइनल में एंट्री मिल जाएगी। वहीं श्रीलंका अगर ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा देता है, तब ऑस्ट्रेलिया के 53.21 प्रतिशत बचेंगे और भारत 55.26 प्रतिशत के साथ फाइनल में जगह पक्की कर लेगा।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर