IND vs AUS DAY 4: मेलबर्न में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की पहली पारी खत्म खत्म हो गई है। 474 रन बनाने के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में 369 के स्कोर पर रोक दिया। जिसके बाद उनको 105 रन की बढ़त हाथ लगी है। बता दें कि 474 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन 358 रन बनाकर 9 विकेट गंवा दिए थे। तब नीतीश कुमार रेड्डी 105 और मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
खराब शुरुआत के बाद यशस्वी-कोहली ने संभाला
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 474 पर समेटने के बाद भारतीय पारी की शुरुआत निराशाजनक रही। कप्तान रोहित शर्मा 3 और केएल राहुल 24 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद ओपनर यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़कर भारत की वापसी करवाई।
ये शतकीय साझेदारी और आगे बढ़ पाती तभी यशस्वी एक रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। उन्होंने 11 चौके और छक्के के दम पर 118 बॉल में 82 रन बनाए। इसके कुछ ही देर बाद संभल कर खेल रहे कोहली भी स्कॉट बॉलैंड का शिकार हो गए। कोहली ने 86 गेंदों का सामने करते हुए 36 रन की इनिंग खेली। इसके बाद नाइट वॉचमैन के रूप में आए आकाश दीप बिना खाता खोले चल दिए।
सेट होने के बाद पंत और जडेजा आउट हुए
तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो दूसरे के नाबाद बल्लेबाज ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने पारी को आगे बढ़ाया। सब कुछ सहीं चल रहा था तभी कुछ अलग करने के प्रयास में पंत ने अपना विकेट फेंक दिया। स्कूप शॉर्ट मारने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट विपक्षियों को भेंट कर दिया। 37 गेंदों 28 रन बनाकर पंत को बॉलैंड ने आउट जिया। उन्होंने तीन चौके मारे।
दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा भी सेट हो गए थे। याद दिला दें कि ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में जडेजा ने 77 रन बनाकर फॉलो टालने में अहम भूमिका अदा की थी। यहां भी उनसे ब्रिस्बेन जैसी बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। नेथन लायन ने उनकी पारी 17 रन के निजी स्कोर पर खत्म कर दी। इस प्रकार भारत ने 221 के स्कोर पर 7 विकेट खो दिए।
नीतीश रेड्डी और वॉशिंग्टन सुंदर ने संकट से निकाला
सात विकेट खोने के बाद मैच में पिछड़ चुकी टीम इंडिया की नैया को नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंग्टन सुंदर ने पार लगाया। दोनों ऑलराउंडर खिलाड़ियों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 127 रनों की साझेदारी की। सुंदर ने जहां टेस्ट जीवन का चौथा अर्धशतक लगाया वहीं रेड्डी ने टेस्ट करियर का इकलौता शतक जड़ा। स्पिन गेंदबाज नेथन लायन ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा।
सुंदर 162 गेंदों में 50 रनों की पारी खेलने के बाद लायन की गेंद पर स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों लपके गए। इसके बाद दसवें नंबर पर बैटिंग के लिए आए जसप्रीत बुमराह शून्य पर आउट हो गए। इस समय रेड्डी 99 पर खेल रहे थे। अंतिम बल्लेबाज के रूप में आए मोहम्मद सिराज ने रेड्डी का साथ दिया और रेड्डी ने चौका जड़कर पहला टेस्ट शतक जड़ दिया। वह 189 बॉल में 114 रन बनाकर आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का गिराया। वहीं सिराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
पैट कमिन्स, स्कॉट बॉलैंड और नेथन लायन ने तीन-तीन विकेट झटके। जबकि कोहली का एक विकेट उनको रन आउट के रूप में मिला।