Most runs out for India in Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी चौथे टेस्ट के दूसरे दिन काफी कुछ घटा। आखिरी के ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया ने दोबारा पकड़ मजबूत करते हुए भारत को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है। भारत की स्थिति के पीछे यशस्वी जायसवाल का दुखद तरीके से रन आउट होना है। अन्य शब्दों में कहा जाय तो यह रन आउट मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में 51 के स्कोर पर भारत के दो विकेट गिर गए थे। उस समय यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने समझदारी से बैटिंग करते हुए 102 रनों की पार्टनरशिप की। दोनों भारत के लिए जैसे संजीवनी बूटी का काम रहे थे। इस वक्त तक भारत ने दो विकेट पर 153 रन बना लिए थे। तभी कोहली के साथ गलत तालमेल की वजह से जायसवाल रन आउट हो गए। देखते ही देखते 159 रन पर भारत के पांच विकेट गिर गए। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 310 रन से पीछे है।
टेस्ट में पहली बार रन आउट हुए यशस्वी जायसवाल
18 टेस्ट और 33 पारियों वाले यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर में यह पहला मौका है, जब रन आउट होकर उनको मैदान छोड़ना पड़ा। केवल टेस्ट नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी वह पहली बार रन आउट हुए हैं। मेलबर्न के मैदान पर जब यशस्वी जायसवाल 82 रन बनाकर खेल रहे थे, तब एक रन रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए।
गलती किसी की भी हो इसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ रहा है। इतना ही नहीं यशस्वी अपने पांचवें टेस्ट शतक से भी चूक गए। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में जायसवाल के नाम चार शतक दर्ज हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार रन आउट
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम पर है। द्रविड़ अपने टेस्ट जीवन में 13 बार रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवाया है। इसके बाद 9 मैच में रन आउट होने वाले सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर हैं। इस अनचाही लिस्ट में 8 रन आउट के साथ चेतेश्वर पुजारा तीसरे नंबर पर आते हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन और वीवीएस लक्ष्मण 7-7 बार अपने टेस्ट करियर में रन आउट हुए हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज-
- राहुल द्रविड़- 13
- सचिन तेंदुलकर- 9
- चेतेश्वर पुजारा- 8
- मोहम्मद अजहरुद्दीन- 7
- वीवीएस लक्ष्मण- 7
- सुनील गावस्कर- 5
- विजय मांजरेकर- 5
- वीरेंद्र सहवाग- 5
- मोहिंदर अमरनाथ-4
- गौतम गंभीर- 4
(लिस्ट में 1-7 से बैटिंग ऑर्डर के आंकड़ों को शामिल किया गया)