ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव हुआ है। नंबर तीन के बल्लेबाज शुभमन गिल को बॉक्सिंग-डे टेस्ट से कर दिया गया है। उनकी जगह ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर को वापस लाया गया है। इस स्थिति में कप्तान रोहित शर्मा ऊपरी क्रम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि शुभमन गिल पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेले थे। इसके बाद एडिलेड और ब्रिस्बेन टेस्ट की अगली तीन पारियों में उन्होंने 31, 28 और 1 रन बनाए। वहीं पहला टेस्ट खेलने के बाद पिछले दोनों मैच से बाहर बैठने वाले वॉशिंग्टन सुंदर को इस मैच में मौका दिया गया है।
टॉस की बात करें तो मेजबान टीम के कप्तान पैट कमिन्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं। चोट के चलते जोश हेजलवुड यह टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह स्कॉट बॉलैंड ने वापसी की है। वहीं आउट ऑफ फॉर्म चल रहे नेथन मैकस्वीनी की जगह ओपनर सैम कॉन्सटास ने टेस्ट डेब्यू किया है।
भारत की प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्सटास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिन्स (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लायन, स्कॉट बॉलैंड