HomeIndia vs AustraliaIND vs AUS 2024: आखिरी 2 टेस्ट से दो खिलाड़ी बाहर, देखें...

IND vs AUS 2024: आखिरी 2 टेस्ट से दो खिलाड़ी बाहर, देखें ऑस्ट्रेलिया का नया स्क्वाड

IND vs AUS Test 2024: आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया है।

भारत के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। टीम में सैम कॉन्सटास के रूप में ओपनर बल्लेबाज को शामिल किया गया है। जिसके बाद नेथन मैकस्वीनी को आखिरी दोनों टेस्ट से बाहर कर दिया गया। मैकस्वीनी पहले तीनों टेस्ट मैच का हिस्सा रहे। लेकिन वह जसप्रीत बुमराह समेत बाकी तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए।

तीन टेस्ट की छह पारियों में मैकस्वीनी ने 14.40 की औसत से केवल 72 रन जोड़े। उनका हाई स्कोर 39 रन रहा। 6 पारियों में मैकस्वीनी चर बार बुमराह का शिकार बने। एक बार वे नाबाद रहे तो एक बार आकाश दीप का शिकार बने। साधारण प्रदर्शन के बाद मैकस्वीनी की जगह 19 वर्षीय ओपनिंग बैटर सैम कॉन्सटास को आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई दल में चुना गया है।

- Advertisement -

कॉन्सटास ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 11 मैचों की 18 पारियों में करीब 42 की औसत से 718 रन बनाए। दो शतक और तीन अर्धशतक उनके नाम पर है। भारत के खिलाफ प्राइम मिस्टर XI की तरफ से खेलते हुए डे-नाइट अभ्यास मैच में सैम कॉन्सटास ने बतौर ओपनर 107 रनों का शतक लगाया था। बावजूद इसके उनके ऊपर नेथन मैकस्वीनी को तरजीह दी गई थी।

इसके अलावा जोश हेजलवुड चोट के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर झाए रिचर्ड्सन को को जगह मिली है। बता दें कि एडिलेड टेस्ट में चोट के कारण बाहर होने के बाद हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बॉलैंड को मौका मिला था। बॉलैंड ने मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए कोहली-रोहित समेत पांच विकेट अपने नाम किए थे। ऑलराउंडर ब्यू वेब्स्टर और सीन एबॉट भी 15 सदस्यीय दल का हिस्सा हैं।

आखिरी 2 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई दल

पैट कमिन्स (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्सटास, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जॉश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, झाए रिचर्ड्सन, नेथन लायन, स्कॉट बॉलैंड, सीन एबॉट, ब्यू वेबस्टर

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर