भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज खत्म हो गई है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में 60 रनों से हराया। इस जीत के बलबूते भारत ने तीन मैचों वाली टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। अब दोनों टीमें 22 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे शृंखला में एक दूसरे का सामना करेंगे
मंधाना की लगातार तीसरी फिफ्टी से भारत 200 पार
भारतीय महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने सीरीज के तीन मैचों में तीन फिफ्टी लगाई। तीसरे टी20 में उनके बल्ले से 47 गेंदों में 77 रनों की पारी निकली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और एक छक्का जड़ा। इस मैच के पहले स्मृति ने पहले और दूसरे मुकाबले में क्रमशः 54 और 62 रनों की इनिंग खेली थी। इस प्रकार मंधाना ने टी20I करियर का 30वां अर्धशतक पूरा किया। सीरीज में 193 रनों के लिए उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से सम्मानित किया गया।
जेमिमाह रोड्रिग्स ने चार चौकों की मदद से 28 गेंदों में 39 रन बनाए। राघवी बिष्ट 22 गेंदों में 31 रनों की पारी खेल नाबाद रहीं। विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने तीन चौके और पांच छक्के जड़ते हुए 21 बॉल में 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीवन का ये दूसरा अर्धशतक रहा। इस शानदार पारी के लिए वे प्लेयर ऑफ मैच चुनीं गई। यही नहीं ऋचा घोष ने 18 गेंदों में फिफ्टी पूरी करते हुए सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी भी की।
टीम के एकजुट प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की ओर से शिनेल हेनरी, डियांड्रा डॉटिन, आलिया एलेन और एफी फलेचर ने एक-एक विकेट लिया।
राधा यादव के सामने वेस्टइंडीज पस्त
बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज राधा यादव के सामने वेस्टइंडीज विमेन के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन बनाए और मैच 60 रनों से गंवा दिया। मेहमानों की तरफ से शिनेल हेनरी ने 16 गेंदों में 43 रन बनाए। कप्तान हेली मैथ्यूज ने 22 और डियांड्रा डॉटिन ने 25 रन की पारी खेली। इसके अलावा शिमैन कैंपबेल ने 17 रनों का योगदान दिया।
राधा यादव ने चार ओवर में 29 रन खर्च करते हुए चार विकेट हासिल किए। रेणुका ठाकुर सिंह। सजीवन सजना, तितास साधु और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।