ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर भारतीय टीम पहली पारी में 260 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। चौथे दिन भारत ने 9 विकेट 252 रन बना लिए थे। जहां जसप्रीत बुमराह 10 और आकाश दीप 21 रन बनाकर नाबाद थे। पांचवें दिन दोनों की ये जोड़ी 8 रन जोड़ कर टूट गई। ट्रेविस हेड ने आकाश को 31 के निजी स्कोर पर एलेक्स कैरी के हाथों स्टम्प आउट कराया। वहीं बुमराह 10 रन पर नाबाद रहे। दसवें विकेट के लिए बुमराह-आकाश ने 47 रन जोड़े।
ऑस्ट्रेलिया को 185 रन की बढ़त
भारत को पहली पारी में 260 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 185 रनों की बढ़त हासिल हुई है। याद दिला दें कि जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने चौथे दिन भारत को फॉलोऑन खेलने से बचाया था। इसके पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। ताजा स्थिति की बात करें तो फिलहाल बारिश के कारण मैच रुका हुआ है और अंपायर्स ने लंच ब्रेक की घोषणा भी कर दी है।
भारत की पारी पर एक नजर
ओपनर केएल राहुल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारियों की मदद से टीम इंडिया ने पहली पारी में 260 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। आखिरी में आकाश और बुमराह ने महत्वपूर्ण 47 रन जोड़े। केएल राहुल अपने नौवें टेस्ट शतक से महज 16 रनों से चूक गए। उन्होंने 139 गेंदों में चार चौके के दम पर 84 रनों की पारी खेली। नेथन लायन की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने अविश्वसनीय कैच पकड़कर राहुल की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया।
राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर छठवें विकेट के लिए 67 रन जोड़े। उन्होंने टेस्ट करियर की 22वीं फिफ्टी पूरी की। जडेजा ने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ भी 53 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। पैट कमिन्स ने रेड्डी को बोल्ड कर साझेदारी को तोड़ा। नीतीश कुमार ने 61 गेंदों का सामना किया और 16 रन बनाए। जडेजा 123 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पैट कमिन्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं मिचेल स्टार्क की झोली में तीन सफलताएं आई। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा जोश हेजलवुड, नेथन लायन और ट्रेविस हेड ने एक-एक विकेट हासिल किया।