भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चल रहे तीसरे टेस्ट के चौथा दिन का आखिरी सत्र बेहद रोमांचक रहा। खराब रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल रोके जाने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में 74.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से फिलहाल 193 रन पीछे हैं। बता दें कि मेजबान टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे।
बुमराह-आकाश की जोड़ी ने बचाया फॉलोऑन
रवींद्र जडेजा के रूप में नौवां विकेट खोने के बाद भारत ने फॉलोऑन से बचने की उम्मीद छोड़ दी थी। भारत के पास एक विकेट बचा था और फॉलोऑन टालने के लिए 33 रन की जरूरत थी। तभी उम्मीदों से परे ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने आखिरी विकेट के लिए कमाल की बल्लेबाजी की।
दोनों खिलाड़ियों ने दसवें विकेट के लिए 54 बॉल में 39 रनों की साझेदारी करते हुए फॉलोऑन बचा लिया। बुमराह 10 गेंदों में एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं आकाश दीप ने कई उम्दा शॉट खेलते हुए 31 गेंदों में 27 रन की नाबाद इनिंग खेली। उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का आया।
193 रन से पीछे भारत
चौथे दिन 252/9 का स्कोर बनाने के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया से 193 रन से पीछे है। उनके हाथ में अभी एक विकेट और शेष है। भारतीय पारी के दौरान केएल राहुल ने 17वां पचासा जड़ा। नेथन लायन की गेंद पर आउट होने के पहले उन्होंने 84 रनों की पारी खेली। उधर रवींद्र जडेजा ने भी टेस्ट करियर की 22वीं फिफ्टी लगाई। जडेजा 77 रन बनाकर आउट हुए। जबकि नीतीश कुमार रेड्डी ने 16 रनों का योगदान दिया। बाकी के भारतीय बल्लेबाज बल्ले से नाकाम रहे।
पैट कमिन्स और मिचेल स्टार्क ने मिलकर 7 विकेट हासिल किए। कमिन्स ने 80 रन देकर 4 विकेट निकाले। वहीं मिचेल स्टार्क को 83 रन के बदले 3 विकेट मिले। एक-एक विकेट जोश हेजलवुड और नेथन लायन के खाते में आया।