जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पर्थ में पहला टेस्ट जीतने वाली टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में एडिलेड ओवल में दूसरा टेस्ट गंवाना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने हिसाब चुकता करते हुए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया। इस हार के साथ ही पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।
सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाले भारत के टॉप-10 कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली शिकस्त के बाद बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट हारने के मामले में रोहित नौवें नंबर पर आ गए हैं। रोहित की कप्तानी में भारत ने 22 टेस्ट खेले गए हैं। जिसमें से भारत को 12 में जीत मिली तो 8 टेस्ट गंवाने पड़े। जबकि दो टेस्ट ड्रॉ रहे।
34 टेस्ट में 7 हार के साथ कपिल देव सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाले भारत के दसवें कप्तान हैं। इसके अलावा कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 4 टेस्ट जीते। वहीं एक मैच टाई और 22 मैच ड्रॉ किए। भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाले आठवें कप्तान सुनील गावस्कर हैं। गावस्कर की कप्तानी में टीम इंडिया ने 47 में से 9 टेस्ट जीते और 8 हारे। बाकी के 30 टेस्ट ड्रॉ हुए।
इसके बाद नंबर 7 पर सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं। सचिन ने कप्तान के तौर पर 25 में से 4 टेस्ट जीते तो वहीं 9 टेस्ट में हार झेली। 12 टेस्ट ड्रॉ के साथ खत्म हुए। सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाले छठवें कप्तान बिशन सिंह बेदी हैं। उनकी अगुवाई में भारत को 22 में से 11 टेस्ट गंवाने पड़े। जबकि 6 मैचों में जीत मिली और 5 टेस्ट ड्रॉ हुए।
49 टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले सौरव गांगुली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 13 बार हार का सामना किया। इसके अलावा 21 टेस्ट में जीत हाथ लगी और 15 टेस्ट ड्रॉ रहे। 47 मैचों में 14 हार और 14 जीत के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। इसके अलावा उनकी कप्तानी में 19 टेस्ट ड्रॉ हुए।
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले कप्तानों की लिस्ट में विराट कोहली तीसरे नंबर पर आते हैं। कोहली ने 68 टेस्ट में भारत की कमान संभाली है। जिसमें भारत ने 17 बार हार का सामना किया। विराट की कप्तानी में भारत ने 40 टेस्ट जीते और 11 टेस्ट ड्रॉ किए।
60 टेस्ट में 18 हार के साथ एमएस धोनी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट जीते। जबकि 15 टेस्ट ड्रॉ के साथ हुए। भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाले कप्तान मंसूर अली खान पटौदी हैं। मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में भारत ने 40 में 9 टेस्ट जीते और 19 हारे। वहीं 12 टेस्ट ड्रॉ रहे।
(अपडेट- 10 दिसंबर 2024)