HomeIndia vs AustraliaIND vs AUS 2nd Test: किंग कोहली के निशाने पर 5 बड़े...

IND vs AUS 2nd Test: किंग कोहली के निशाने पर 5 बड़े रिकॉर्ड, दांव पर सचिन-लारा के रिकॉर्ड

Virat Kohli record in IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में दूसरे टेस्ट में विराट कोहली 5 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं।

Virat Kohli Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मैच शुक्रवार से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये दूसरा डे-नाइट टेस्ट होगा। पिंक बॉल से खेले जाने इस मैच के रोमांचक होने के पूरी उम्मीद है। बता दें कि पर्थ टेस्ट में शानदार शतक जड़कर विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं। एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट में किंग कोहली (Virat Kohli) पांच बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की नजर 5 बड़े रिकॉर्ड पर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 44 पारियों में विराट कोहली के 9 शतक हो गए हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर के नाम भी 65 पारियों में 9 शतक हैं। BGT में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में दोनों दिग्गज संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। ऐसे में अगर कोहली पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगा देते हैं, तो वह सचिन को पीछे छोड़ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। 8-8 शतक के साथ रिकी पोंटिंग और स्टीव स्मिथ दूसरा स्थान साझा कर रहे हैं।

- Advertisement -

कोहली ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर एडिलेड ओवल में 11 मैच की 15 पारियों में 957 रन बना लिए हैं। उनको 1000 रन पूरे करने के लिए 43 रन की जरूरत है। अगर कोहली 43 रन बना लेते हैं, तो वह एडिलेड में एक हजार रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे।

टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली छठवें पायदान पर हैं। कोहली ने 95 टेस्ट की 153 पारियों में चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए 7479 रन बनाए हैं। उनसे आगे 7535 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं। ऐसे में दूसरे टेस्ट में 57 रन बनाते ही कोहली नंबर चार पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में लारा को पीछे छोड़ पांचवें पायदन पर आ जाएंगे।

विदेशी खिलाड़ी के रूप में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाने से कोहली एक कदम दूर हैं। फिलहाल इस रिकॉर्ड पर ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन का कब्जा है। ब्रैडमैन ने इंग्लैंड में इंग्लैंड के विरुद्ध 30 पारियों में 11 शतक लगाए हैं। वहीं दूसरी तरफ विराट ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 55 पारियों में 10 शतक लगाए हैं।

एडिलेड ओवल में अगर कोहली के बल्ले से 102 रनों का शतक आता है, तो कोहली इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर वन विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने इस मैदान पर 4 टेस्ट की 8 पारियों में एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 509 रन बना लिए हैं। 8 पारियों में 610 रनों के साथ ब्रायन लारा इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर