India vs Prime Minister XI: भारत और प्राइम मिनिस्टर XI के बीच कैनबरा के मनुका ओवल में खेला गया दो दिवसीय अभ्यास मैच भारत ने जीत लिया है। पहले दिन का खेल पूरी तरह से बारिश में धुलने के बाद दूसरे दिन दोनों टीमों को 46-46 ओवर दिए गए। टॉस हारने के बाद प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने 43.2 ओवर में 240 रन बनाए। जवाब में भारत ने 46 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
कोन्टास ने शतक जड़ा, जैकब्स की फिफ्टी
प्राइम मिनिस्टर XI की तरफ से ओपनिंग बैटर सैम कोन्टास ने 97 गेंदों में 107 रनों की शतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और एक छक्का गिराया। नंबर चार के बल्लेबाज जैक क्लेटन ने 40 रन बनाए। इसके अलावा नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे हेन्नो जैकब्स ने 60 बॉल में 61 रन का अर्धशतक लगाया। उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। जैक निसबेट ने 11 रन बनाए। बाकी के प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने दमदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने 6 ओवर में 44 रन खर्च कर 4 विकेट लिए। जबकि आकाश दीप ने दो विकेट झटके। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंग्टन सुंदर और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
गिल का पचासा, जल्दी लौटे रोहित
प्राइम मिनिस्टर XI के 240 रनों के जवाब में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी का आगाज किया। दोनों ने 16.3 ओवर में 75 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। राहुल ने 27 रन बनाने के बाद रिटायर्ड होकर मैदान छोड़ दिया। जायसवाल ने 9 चौके की मदद से 59 बॉल में 45 रन बनाए। नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए शुभमन गिल ने 7 चौके की मदद से 62 गेंदों में 50 रन की पारी खेली और रिटायर्ड हो गए।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। लेकिन ये रणनीति काम नहीं आई और वह 11 गेंदों का सामना करने के बाद महज तीन रन बनाकर ड्रेसिंग रूम वापस लौट गए। उनको तेज गेंदबाज चार्ली एंडरसन ने आउट किया। इसके बाद ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने 42 और रवींद्र जडेजा ने 27 रन का योगदान दिया। सरफराज खाने ने एक रन बनाए। वॉशिंग्टन सुंदर 42 रन की पारी खेलकर नॉट आउट रहे।
प्राइम मिनिस्टर एकादश के लिए चार्ली एंडरसन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने 6 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट निकाले। लयोड पॉप, मैट रेनशॉ और जैक क्लेटन ने एक-एक विकेट लिया। 107 रनों का शतक लगाने वाले ओपनर सैम कोन्टास प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।