HomeIndia vs ZimbabweIND vs ZIM: 5वां T20 जीतने के जिम्बॉब्वे को 168 रन का...

IND vs ZIM: 5वां T20 जीतने के जिम्बॉब्वे को 168 रन का लक्ष्य, संजू सैमसन की फिफ्टी, भारत 167/6

India vs Zimbabwe 5th T20I: भारत और जिम्बॉब्वे के बीच पांचवां टी20 मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। भारत ने मेजबान टीम को जीतने के लिए 168 रन का लक्ष्य सेट किया है। बता दें कि जिम्बॉब्वे के कप्तान सिकंदर रजा से पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रनों का स्कोर बनाया।

संजू सैमसन की फिफ्टी, भारत का स्कोर 167/6

टॉप 3 बल्लेबाजों के असफल रहने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने टीम इंडिया को सहारा दिया। यशस्वी जायसवाल 12, शुभमन गिल 13 और अभिषेक शर्मा 14 रन बनाकर आउट हुए। 40 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी। तब फिफ्टी जड़ते हुए सैमसन ने रियान पराग के साथ मिलकर टीम को संकट से बाहर निकाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 56 बॉल में 65 रनों की साझेदारी निभाई। ब्रेंडन मावुता ने पराग को 22 के निजी स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

- Advertisement -

45 गेंदों में 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद संजू सैमसन ब्लेसिंग मुजाराबानी का शिकार बने। इस पारी में उन्होंने एक चौका और चार छक्के लगाए। टी20 इंटरनेशनल में संजू सैमसन का ये दूसरा अर्धशतक है। ऑलराउंडर शिवम दुबे 12 गेंदों में 26 रन बनाने के बाद रन-आउट हुए। रिंकू सिंह 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

ब्लेसिंग मुजाराबानी को दो विकेट

IND vs ZIM: 5वां T20 जीतने के जिम्बॉब्वे को 168 रन का लक्ष्य, संजू सैमसन की फिफ्टी, भारत 167/6
IND vs ZIM: 5वां T20 जीतने के जिम्बॉब्वे को 168 रन का लक्ष्य, संजू सैमसन की फिफ्टी, भारत 167/6

जिम्बॉब्वे की तरफ से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए। उन्होंने चार ओवर में 4.8 की इकोनोमी से केवल 19 रन खर्च किए। इसके अलावा सिकंदर रजा, रिचर्ड एनगरावा और ब्रेंडन मावुता को एक-एक विकेट मिला।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर