HomeIPL 2024IPL 2024 ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 में पहुंचे ट्रेविस हेड,...

IPL 2024 ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 में पहुंचे ट्रेविस हेड, जानिए पर्पल कैप की लिस्ट का ताजा हाल

IPL 2024 Orange Cap and Purple Cap Update: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए 55वें मैच के बाद ट्रेविस हेड ने ऑरेंज कैप की टॉप-5 लिस्ट में छलांग लगा दी है। जिसके बाद केकेआर के फिल साल्ट को टॉप-5 की सूची से बाहर होना पड़ा। हालांकि पर्पल कैप की टॉप-5 लिस्ट जस की तस नजर आ रही है। उसके कोई उलटफेर नहीं हुआ है।

- Advertisement -

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की लिस्ट में नंबर 4 पर ट्रेविस हेड

मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 48 रनों की पारी खेली। भले ही वे सीजन के चौथे अर्धशतक से दो रन से चूक गए। पर 48 रन की इनिंग की बदौलत आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप की रेस में वह चौथे नंबर पर आ गए हैं। 10 मैच में उन्होंने 444 रन जोड़ लिए हैं। 429 रन बनाने वाले फिल साल्ट छठवें पायदान पर फिसल गए।

ये भी पढ़ें | IPL 2024 Points Table Update: MI की जीत के बाद ऐसा है पॉइंट टेबल, हार के बावजूद टॉप-4 में SRH

आरसीबी के विराट कोहली ने 542 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले पायदान पर कब्जा जमा कर रखा है। सीएसके कप्तान और ओपनिंग बैटर ऋतुराज गायकवाड़ 541 रन के साथ दूसरे पायदान पर हैं। केकेआर के सुनील नारायण तीसरे (461) और लखनऊ सुपर जायंट्स (431) के कैप्टन केएल राहुल नंबर पांच पर रहे।

- Advertisement -
बल्लेबाजमैचऔसतस्ट्राइक रेटरन
विराट कोहली1167.75148.08542
ऋतुराज गायकवाड1160.11147.01541
सुनील नारायण1141.91183.66461
ट्रेविस हेड1044.40189.74444
केएल राहुल1139.18141.31431

एक नजर पर्पल कैप की टॉप-5 लिस्ट पर

मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की पॉजिशन में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। SRH के खिलाफ एक विकेट निकालने वाले जसप्रीत बुमराह के खाते में 12 मैच में 18 विकेट हो गए हैं। उन्होंने पर्पल कैप अपने पास संभाल कर रखी है। 17 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल दूसरे नंबर पर हैं। दो तेज गेंदबाजों के बाद तीसरे नंबर पर स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती मौजूद हैं। उनके नाम 15 विकेट हैं।

वरुण टॉप-5 लिस्ट में शामिल इकलौते स्पिनर हैं। चौथे पायदान 15 विकेट अपने नाम करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन हैं। मुंबई के विरुद्ध उनको एक भी सफलता हाथ नहीं लगी। 11 मुकाबलों में 15 विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नंबर पांच पर हैं।

गेंदबाजमैचऔसतइकोनॉमीविकेट
जसप्रीत बुमराह1216.506.2018
हर्षल पटेल1121.299.7817
वरुण चक्रवर्ती1121.878.7516
टी नटराजन921.209.0015
अर्शदीप सिंह1126.4010.0615
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर