IND vs AUS 2nd T20I: तिरुवनंतपुरम में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी20 44 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में 2-0 से आगे हो गया है। याद दिला दें कि विशाखापत्तनम में पहला मैच भारत ने 2 विकेट से अपने नाम किया था। स्कोर की बात करें तो भारत ने 235/4 रन बनए थे। जवाब में मेहमान टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 191 रन ही बना पाई।
44 रन से हारा ऑस्ट्रेलिया
235 रनों के जवाब में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 191/9 के स्कोर पर रोक दिया। भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने जहां रनों की बरसात की वहीं ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाया। स्टीव स्मिथ और मैथ्यु शॉर्ट ने 19-19 रन बनाए। जोश इंग्लिस 2 और ग्लेन मैक्सवेल 12 रन बनाकर चल दिए।
इसके बाद मार्कस स्टॉइनिस और टिम डेविड ने पांचवें विकेट के लिए 38 गेंद में 81 रनों की साझेदारी कर जीत की उम्मीद दोबारा जगाई। तभी रवि बिश्नोई ने डेविड को आउट कर कंगारुओं को करारा झटका दिया। टिम डेविड 37 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद मुकेश कुमार ने ऑलराउंडर स्टॉइनिस का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के जीत के दरवाजे लगभग बन कर दिए। स्टॉइनिस ने 25 गेंदों का सामना करते हुए सबसे ज्यादा 45 रन मारे। उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जमाए। कप्तान मैथ्यु वेड 23 बॉल में 42 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की तरफ से लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 3 विकेट निकाले। 4 ओवर में उन्होंने 41 रन खर्च किए। मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें | IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने 212 के स्ट्राइक रेट से जड़ी फिफ्टी, एक ओवर में कूटे 24 रन
भारत की पारी: टॉप-3 बल्लेबाजों के अर्धशतक
टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने आई टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाए। टॉप-3 बल्लेबाजों ने फिफ्टी लगाई। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने 35 गेंदों में 77 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
जायसवाल ने 9 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 25 बॉल में 53 रनों की पारी खेली। जायसवाल के आउट होने के बाद ईशान किशन ने 32 गेंदों में 52 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके समेत 2 सिक्स उड़ाए। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से भी फिफ्टी देखने को मिली। गायकवाड़ ने 52 रनों का अर्धशतक जड़ा।
पिछले मैच में तूफ़ानी पारी खेल भारत की जीत तय करने वाले रिंकू सिंह के बल्ले से एक बार फिर आतिशी पारी के दीदार हुए। इस बार रिंकू ने 344 के स्ट्राइक रेट से केवल 9 गेंद में 31 रन जड़ दिए। उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाया। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 19 और तिलक वर्मा ने 7 रन का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नेथन एलिस ने 4 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए। एक विकेट मार्कस स्टॉइनिस ने झटका।