HomeIndia vs Sri Lankaविराट कोहली ने जड़ी धमाकेदार फिफ्टी, रिकी पोंटिंग को पछाड़ टॉप-2 में...

विराट कोहली ने जड़ी धमाकेदार फिफ्टी, रिकी पोंटिंग को पछाड़ टॉप-2 में मारी एंट्री, खतरे में सचिन का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने जड़ी धमाकेदार फिफ्टी, रिकी पोंटिंग को पछाड़ टॉप-2 में मारी एंट्री, खतरे में सचिन का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने जड़ी धमाकेदार फिफ्टी, रिकी पोंटिंग को पछाड़ टॉप-2 में मारी एंट्री, खतरे में सचिन का रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। रोहित (Rohit Sharma) और गिल (Shubman Gill) ने ओपनिंग करते हुए 95 रनों की पार्टनरशिप की। रोहित 42 रन बनाकर करुणारत्ने का शिकार बने। इसके बाद बैटिंग करने आए विराट कोहली (Virat Kohli) ने अर्धशतक जड़ते हुए रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को पछाड़ दिया।

विराट कोहली ने लगाई वनडे में 65वीं फिफ्टी

विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे करियर का 65वां अर्धशतक लगाया। वे 5 चौके की मदद से 54 रन बनाकर खेल रहे हैं। 268 मैचों वाले वनडे जीवन में उन्होंने की 57.72 औसत से 12642 रन बना लिए हैं। इस दौरान विराट के बल्ले से 45 शतक निकले हैं।

- Advertisement -

रिकी पोंटिंग पीछे छूटे

50 रन की इनिंग खेलते ही विराट कोहली ने होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा वनडे फिफ्टी प्लस रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को पीछे छोड़ दिया है।

घर पर कोहली ने 104 वनडे मैचों में 46 बार अर्धशतकीय या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली। जबकि पोंटिंग के खाते में 153 वनडे में 45 पचास प्लस रन दर्ज है। अब कोहली दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जैक कैलिस के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

अगर विराट का शानदार फॉर्म ऐसे ही जारी रहा तो उनसे सचिन तेंदुलकर का 58 फिफ्टी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ज्यादा दूर नजर नहीं आ रहा है।

वनडे में होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा 50 प्लस रन

सचिन तेंदुलकर- 58

विराट कोहली- 46

जैक कैलिस- 46

रिकी पोंटिंग- 45

कुमार संगाकारा- 37

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर