HomeNewsT20 World Cup 2022: पहले ही दिन टूर्नामेंट में हुआ बड़ा उलटफेर,...

T20 World Cup 2022: पहले ही दिन टूर्नामेंट में हुआ बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने श्रीलंका को किया पस्त, उधर नीदरलैंड ने मारी बाजी

T20 World Cup 2022: पहले ही दिन टूर्नामेंट में हुआ बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने श्रीलंका को किया पस्त, उधर नीदरलैंड ने मारी बाजी
T20 World Cup 2022: पहले ही दिन टूर्नामेंट में हुआ बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने श्रीलंका को किया पस्त, उधर नीदरलैंड ने मारी बाजी

श्रीलंका और नामीबिया के बीच बड़े उलटफेर के साथ रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। पहले दिन ग्रुप ए के दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच तो वहीं दूसरा मैच नीदरलैंड और यूएई के बीच खेला गया।

नामीबिया ने श्रीलंका को हराकर रचा इतिहास

क्वालिफायर राउंड के पहले ही मैच में श्रीलंका को हार झेलनी पड़ी। ये वही टीम है जिसने भारत और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों को पछाड़कर एशिया कप 2022 पर कब्जा किया था। लेकिन एशिया कप चैंपियन श्रीलंका ने नामीबिया के आगे घुटने टेक दिए। बता दें कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में फुल मेम्बर टीम के खिलाफ किसी एसोशियट टीम की ये तीसरी सबसे बड़ी जीत है।

- Advertisement -

मैच की बात करे तो श्रीलंका से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद नामीबिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए थे। 93 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी नामीबिया के लिए जेन फ्रायलिंक ने 28 गेंदों में 44 और जेजे स्मिट ने 16 गेंदों में 31 रन बनाकर टीम को 7 विकेट पर 163 रनों के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया।

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 19 ओवर में 108 रन बनाकर ढेर हो गई। नामीबिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जेन फ्रायलिंक और जेजे स्मिट ने कुल मिलाकर 3 विकेट झटके। श्रीलंका की तरफ से कप्तान दासुन शनाका ने सबसे अधिक 29 रन बनाए।

दूसरे मैच में नीदरलैंड के हाथों यूएई को मिली हार

उधर पहले दिन का दूसरा मैच नीदरलैंड और यूएई के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले को नीदरलैंड ने 3 विकेट से जीता। यूएई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के खोने के बाद 111 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज मुहम्मद वसीम ने 47 बॉल में 41 रनों की पारी खेली। जबकि नीदरलैंड के लिए बास डिलीडे ने 19 रन देकर 3 सफलताएं अर्जित की।

नीदरलैंड ने 112 रनों के लक्ष्य को 7 विकेट के नुकसान पर एक गेंद बाकी रहते हासिल कर किया। भले ही टीम के लिए सबसे ज्यादा रन 23 रन मैक्स ओडाउड ने बनाए। लेकिन जीत का श्रेय कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और टिम प्रिंगल को जाता है, जिन्होंने सातवें विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी निभाई और नीदरलैंड को जीत तक पहुंचाया। एडवर्ड्स 16 बनाकर नाबाद रहे, वहीं आउट होने के पहले प्रिंगल ने 15 रन बनाए।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर