इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स (India Legends vs New Zealand Legends) के बीच रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series T20 2022) का 12वां मैच बारिश में रद्द हो गया। इंडिया का ये लगातार दूसरा मैच है, जो बारिश के कारण नहीं खेला जा सका।
बता दें कि कानपुर में खेले जाने वाले आखिरी दोनों मैच भी मैदान गीला होने की वजह से शुरू नहीं पाए थे। तब इंडिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स मुकाबले बिना गेंद फेंके रद्द कर दिए गए थे।
इंडिया लीजेंड्स ने बनाए एक विकेट पर 49 रन
टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड लीजेंड्स के कप्तान रॉस टेलर (Ross Taylor) ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद नमन ओझा (Naman Ojha) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) बल्लेबाजी के लिए इंदौर के होलकर क्रिकेट मैदान (Holkar Cricket Stadium, Indore) पर उतरे। दोनों ने 23 गेंदों में 32 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड (Shane Bond) ने ओझा का विकेट झटकते हुए साझेदारी पर विराम लगाया। ड्रेसिंग रूम लौटने के पहले नमन ओझा ने 15 गेंदों में 18 रन बनाए।
वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 4 चौकों की मदद से 13 बॉल का सामना करते हुए 19 रनों की पारी खेली। सचिन का साथ सुरेश रैना (Suresh Raina) 9 रन बनाकर दे रहे थे। तभी बारिश के कारण मुकाबला बीच में ही रोक देना पड़ा। ग्राउंड गीला होने की वजह से लंबे इंतजार के बाद अंततः मैच रद्द कर दिया गया।
IND-L vs NZ-L मैच रद्द होने के बाद अपडेटेड पॉइंट्स टेबल
इंडिया लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स (IND-L vs NZ-L ) मुकाबला रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट से संतुष्ट होना पड़ा। अब 3 मैचों के बाद इंडिया की टीम एक जीत और दो बेनतीजे मुकाबलों के बाद 4 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है। वहीं न्यूजीलैंड लीजेंड्स 3 मैचों में 3 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। जिसके बाद एक स्थान के नुकसान के साथ ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को छठवें स्थान पर खिसकना पड़ा।
अपने तीनों मुकाबले जीतने के बाद श्रीलंका लीजेंड्स 6 पॉइंट्स लेकर पहले औयर वेस्टइंडीज लीजेंड्स 5 पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर कायम है। वहीं 3 मैच में एक अंक वाली इंग्लैंड लीजेंड्स सातवें और बिना किसी अंक के बांग्लादेश आठवें पायदान है।