HomeAsia CupAsia Cup 2022, IND vs PAK: देखें भारत बनाम पाकिस्तान हेड टु...

Asia Cup 2022, IND vs PAK: देखें भारत बनाम पाकिस्तान हेड टु हेड रिकॉर्ड, स्क्वाड और प्रसारण जानकारी

Asia Cup 2022, IND vs PAK: देखें भारत बनाम पाकिस्तान हेड टु हेड रिकॉर्ड, स्क्वाड और प्रसारण जानकारी
Asia Cup 2022, IND vs PAK: देखें भारत बनाम पाकिस्तान हेड टु हेड रिकॉर्ड, स्क्वाड और प्रसारण जानकारी

भारत और पाकिस्तान (India vs PAK) एशिया कप 2022 (Asia Cup) में अपनी पहली भिड़ंत के लिए कमर कस चुके हैं। भले ही टूर्नामेंट का आगाज 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) करेंगे, लेकिन सभी क्रिकेट फैंस अगले दिन यानि 28 अगस्त को होने वाले भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) टी20 मुकाबले के इंतजार में नजर गड़ाए बैठे हैं।

बता दें कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। लेकिन पिछले मुकाबले में यानि 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में पकिस्तान ने जबरदस्त पलटवार करते हुए भारत को एकतरफा हार का स्वाद चखाया था। भारतीय टीम पर उनको ये जीत 9 साल बाद नसीब हुई थी।

- Advertisement -

एक नजर भारत बनाम पाकिस्तान हेड टु रिकॉर्ड पर

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड लाजवाब रहा है। दोनों टीमों के बीच 2007 से अब तक 9 बार भिड़ंत हुई हैं। जिसमें से भारतीय टीम ने स्पष्ट तौर पर 6 मैच जीते। वहीं 2007 में पहली बार खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टाई हुआ मैच भी भारत ने जीता था। जबकि पाकिस्तान को 2 टी20 मुकाबलों में जीत का स्वाद चखने को मिला।

एशिया कप की बात करे तो वनडे और टी20 फॉर्मेट को मिलाकर दोनों टीमों के बीच 14 मैच खेले जा चुके हैं। 2016 में बांग्लादेश की मेजबानी में टी20 फॉर्मेट में आयोजित एशिया कप में खेला गया एकमात्र मैच टीम इंडिया ने जीता था। बाकी 13 वनडे मुकाबलों में से भारत ने 7 तो वहीं पाकिस्तान ने 5 मैच जीते। जबकि एक मैच रद्द हुआ था। इस प्रकार एशिया कप के कुल 14 मैचों में से भारत के हाथ 8 जीत लगी हैं।

एशिया कप 2022 के लिए भारत और पाकिस्तान का स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेन्द्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, आसिफ अली, हैदर अली, हैरिस रौफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर

ऐसे देखें भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला

भारत बनाम पाकिस्तान महासंग्राम समेत एशिया कप 2022 में होने सभी मैचों को स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल्स पर विभिन्न भाषाओं में देखा जा सकेगा। इसके अलावा सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप पर देखने को मिलेगी। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से प्रसारित किए जाएंगे।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर