![ODI RECORD: 11वीं बार टीम इंडिया की वनडे में 2 विकेट से जीत, देखें 1 विकेट से कितनी बार जीता भारत ODI RECORD: 11वीं बार टीम इंडिया की वनडे में 2 विकेट से जीत, देखें 1 विकेट से कितनी बार जीता भारत](https://ekcupcricket.com/wp-content/uploads/2022/07/Team-India-win-1260x945.jpg)
अक्षर पटेल (Axar Patel) की 64 रनों की नाबाद पारी के दम पर टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को दूसरे वनडे में 2 विकेट से हराया। वेस्टइंडीज के 312 रन के टारगेट को भारतीय टीम ने 49.4 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल किया। इस नजदीकी जीत के दम पर भारत ने सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त भी बनाई। बता दें कि वनडे इतिहास में ये 11वां मौका है, जब भारत ने किसी टीम के खिलाफ 2 विकेट से जीत दर्ज की है।
वनडे क्रिकेट में 11वीं बार टीम इंडिया की 2 विकेट से जीत
पोर्ट ऑफ स्पेन (Port of Spain) में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर 11वीं बार वनडे में 2 विकेट से जीत हासिल की। उन्होंने न्यूजीलैंड को तीन, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को दो और वेस्टइंडीज व साउथ अफ्रीका को एक बार 2 विकेट के अंतर से हराया है। आखिरी बार भारत ने 2011 में केपटाउन में साउथ अफ्रीका पर 2 विकेट से जीत हासिल की थी।
3 बार एक विकेट से जीता है भारत
वनडे में भारत को 1 विकेट से रोमांचक जीत तीन बार मिली है। सबसे पहले टीम इंडिया को 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक विकेट से जीत मिली थी। जहां कीवी टीम के 200 रनों के टारगेट को भारत ने 9 विकेट गंवाकर पूरा किया था। इसके बाद टीम इंडिया ने 2011 में वेस्टइंडीज और फिर 2013 में श्रीलंका को एक विकेट से मात दी थी। इस दौरान भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 212 और श्रीलंका के खिलाफ 202 रनों का टारगेट 9 विकेट के नुकसान पर हासिल किया था।
वनडे में भारत की 1 विकेट से जीत
vs न्यूजीलैंड, 2003
vs वेस्टइंडीज 2011
vs श्रीलंका, 2013