HomeIndia vs IrelandIND vs IRE: टीम इंडिया में इस खिलाड़ी का नाम देखकर खौफ...

IND vs IRE: टीम इंडिया में इस खिलाड़ी का नाम देखकर खौफ में आयरलैंड के बल्लेबाज! पिछली बार बना था प्लेयर ऑफ द सीरीज

IND vs IRE: टीम इंडिया में इस खिलाड़ी का नाम देखकर खौफ में आयरलैंड के बल्लेबाज! पिछली बार बना था प्लेयर ऑफ द सीरीज
IND vs IRE: टीम इंडिया में इस खिलाड़ी का नाम देखकर खौफ में आयरलैंड के बल्लेबाज! पिछली बार बना था प्लेयर ऑफ द सीरीज

भारतीय टीम (Team India) इस समय दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड (Ireland) दौरे पर है। सीरीज का पहला मुकाबला 26 जून को डबलिन (Dublin) में खेला जाना है। जबकि दूसरा मैच 28 जून को इसी मैदान पर खेला जाएगा। दोनों मैच रात 9:00 बजे से शुरू होंगे। भले ही टीम इंडिया में कई बड़े नाम शामिल नहीं हैं पर टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जो आयरलैंड के खिलाफ जमकर धमाल चुका है। टीम में इस खिलाड़ी का नाम देखकर आयरलैंड की टीम डर में होगी।

आयरलैंड के खिलाफ कमाल का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के टी20 के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया है। फिलहाल वो शानदार फॉर्म में हैं। आईपीएल में भी चहल पर्पल कैप विजेता रहे थे। बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में चहल ने अपनी गेंदों से खूब कहर बरपाया था। 2018 में आयरलैंड दौरे पर वो प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। उन्होंने सीरीज में 6 विकेट चटकाए थे। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के साथ मिलकर चहल ने दोनों मैचों आयरलैंड को निर्धारित लक्ष्य हासिल करने से रोका था।

- Advertisement -

इस बार फिर बन सकते हैं जीत के हीरो

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में युजवेन्द्र चहल आउट ऑफ फॉर्म नजर आए थे। इसके बाद विशाखापट्टनम में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और 3 विकेट के साथ प्लेयर ऑफ द मैच बने। अगले मैच में उन्होंने 2 विकेट चटकाए। निश्चित तौर पर चहल लय में वापस लौट आए हैं। इस स्थिति में आयरलैंड के खिलाफ चहल एक बार फिर मैच विनर बन सकते हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर