भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य दिया। इसके पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और 8 के स्कोर पर एरोन फिंच के रूप में पहला विकेट गिर गया। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने 6 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। एरोन फिंच के बाद विकेट कीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी भी 24 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। 41 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे।
नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए शॉन मार्श ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की बेजोड़ साझेदारी की। रवींद्र जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को 59 (81) के स्कोर पर आउट कर 92 रनों इस साझेदारी पर विराम लगाया।
लेकिन आने वाले बल्लेबाजों के बीच दो और अर्धशतकीय साझेदारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 288 रनों का अच्छा खासा स्कोर खड़ा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकोम्ब ने सबसे अधिक 73 (61) रन बनाए। जबकि शॉन मार्श ने 54 और मार्कस स्टोयनिस ने 47 रनों का योगदान दिया।
भारत की ओर से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और स्पिनर कुलदीप यादव ने क्रमशः 66 और 54 रन खर्च कर 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं रवींद्र जडेजा ने एक विकेट अपने नाम किया। जबकि मोहम्मद शमी और खलील अहमद को बिना किसी विकेट के खाली हाथ लौटना पड़ा।