श्रीलंका का न्यूज़ीलैंड दौरा एकमात्र टी20 मुकाबले के साथ खत्म हो चुका है। श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच ऑकलैंड के ईडेन पार्क में खेले गए इस टी20 मैच में न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 35 रनों से हराया। इसके पहले श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। 27 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुके न्यूज़ीलैंड के लिए डग ब्रेसवेल ने सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने महज 26 गेंदों में 5 छक्के और एक चौके की मदद से 44 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। ब्रेसवेल के अलावा स्कॉट कुगलेइजन ने नाबाद 35 (15) और रॉस टेलर ने 33 (37) रन बनाए।
श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज कसुन रजिथा ने 4 ओवर में 44 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए। वहीं लसिथ मलिंगा ने 2 विकेट अपने नाम किए। थिसारा परेरा और लक्षण संदाकन को एक-एक सफलता हाथ लगी।
न्यूज़ीलैंड के 180 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 16.5 ओवर में 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका के लिए थिसारा परेरा अकेले संघर्ष करते नजर आए। उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 3 छक्के जड़े।
तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने श्रीलंका को शुरुआती झटका देते हुए 3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी ने भी 3 विकेट अपने नाम किए। जबकि टिम साऊदी, स्कॉट कुगलेइजन, डग ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर को एक-एक विकेट हाथ लगा। डग ब्रेसवेल (44, 1/19) को ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूज़ीलैंड के दौरे पर श्रीलंकाई टीम ने 2 टेस्ट, 3 वनडे और एकमात्र टी20 सहित कुल 6 मैच खेले। पर इस दौरान श्रीलंका की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी। न्यूज़ीलैंड ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0, 3 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 और एकमात्र टी20 जीत कर श्रीलंका को खाली हाथ स्वदेश लौटने पर मजबूर कर दिया।