भारत के खिलाफ 12 जनवरी को सिडनी में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी गयी है। ऑस्ट्रेलिया की इस अंतिम 11 के लिए तेज गेंदबाज पीटर सिडल की करीब 8 साल वापसी हो रही है।
8 साल के लंबे अंतराल के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे पीटर सिडल ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 2010 में श्रीलंका के खिलाफ सिडनी में खेला था। इस मैच में उन्होंने 7.1 ओवर में बिना किसी विकेट के 31 रन दिये थे।
पीटर सिडल के अलावा झ्ये रिचर्डसन और जैसन बेहरेनडॉर्फ ऑस्ट्रेलिया के तीन मुख्य तेज गेंदबाज होंगे। ऑल राउंडर मार्कस स्टोयनिस चौथे तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किए गए हैं। इन 4 तेज गेंदबाजों के अलावा ऑस्ट्रेलिया का स्पिन डिपार्टमेंट नाथन लियॉन संभालेंगे। वहीं दूसरी तरफ लेग स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा प्लेइंग 11 में जगह पाने में असफल रहे हैं।
एरोन फिंच और विकेट कीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करेंगे। जबकि उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श और पीटर हैंड्सकोम्ब ऑस्ट्रेलिया का मध्यक्रम संभालते हुए नजर आएंगे।
पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लियॉन, पीटर सिडल, झ्ये रिचर्डसन और जैसन बेहरेनडॉर्फ