HomeNewsऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा घोषित, देखें 2 टी20 और 5 वनडे मैचों...

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा घोषित, देखें 2 टी20 और 5 वनडे मैचों का पूरा कार्यक्रम

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा घोषित, देखें 2 टी20 और 5 वनडे मैचों का पूरा कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा घोषित, देखें 2 टी20 और 5 वनडे मैचों का पूरा कार्यक्रम

BCCI ने 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के इस भारत दौरे पर 2 टी20 और 5 वनडे मैच खेले जाएंगे। फिलहाल भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। भारत का मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरा 18 जनवरी को खत्म हो रहा।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 24 फरवरी से टी-20 मैचों की सीरीज के साथ बेंगलुरु से शुरू होगा। इस दौरे का समापन 13 मार्च को दिल्ली में वनडे मैच के साथ होगा। 24 फरवरी से 13 मार्च तक 2 टी20 और 5 वनडे सहित कुल 7 मुक़ाबले खेले जाएंगे।

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, 2019

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा घोषित, देखें 2 टी20 और 5 वनडे मैचों का पूरा कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा घोषित, देखें 2 टी20 और 5 वनडे मैचों का पूरा कार्यक्रम

टी20 सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु और दूसरा मैच 27 फरवरी को विशाखापत्तनम में आयोजित होगा। वहीं 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 मार्च से हैदराबाद की मेजबानी में होगा। इस सीरीज के बाकी के मैच 5 मार्च, 8 मार्च, 10 मार्च और 13 मार्च को क्रमशः नागपूर, रांची, मोहाली और दिल्ली में तय किए गए हैं।

इस दौरान सभी टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे। जबकि सभी पांचों वनडे मैच दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर खेले जाएंगे।

जाहिर है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की ये सीरीज आगामी विश्वकप के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है। दोनों ही टीमों के लिए विश्वकप 2019 की तैयारियों के लिए ये बेहतरीन मौका होगा।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर