आईपीएल 2022 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें कि KKR की टीम पिछले 5 मैच हार चुकी है, ऐसे में उनके लिए आज का मैच बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। टॉप-4 की रेस में आज उनके लिए जीत बेहद जरूरी है। वहीं,राजस्थान रॉयल्स जीत की हैट्रिक लगाने के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछला मैच हार चुकी है। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के साथ अंकतालिका में 2 अंक हासिल करना चाहेंगी।
बता दें कि कोलकाता और राजस्थान के बीच इस सीजन ये दूसरा मैच है। इसके पहले खेले गए पिछले मैच में राजस्थान ने 7 विकेट से बाजी मारी थी।
टॉस
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI
KKR की तरफ से 2 बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। वेंकटेश अय्यर की जगह अनुकूल रॉय और हर्षित राणा की जगह शिवम मावी को खिलाया गया है।
एरन फिंच, अनुकूल रॉय, श्रेयस अय्यर (कप्तान), बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), सुनील नारायण, नीतीश राणा, आंद्रे रसल, रिंकु सिंह, उमेश यादव, टिम साउदी, शिवम मावी
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI में एक बदलाव हुआ है। डेरिल मिचेल के स्थान करुण नायर की वापसी हुई है।
जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, करुण नायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप, युजवेंद्र चहल