HomeIPLIPL 2022, DC vs KKR: दिल्ली ने कोलकाता 4 विकेट हराया, कुलदीप...

IPL 2022, DC vs KKR: दिल्ली ने कोलकाता 4 विकेट हराया, कुलदीप यादव ने झटके 4 विकेट

IPL 2022, DC vs KKR: दिल्ली ने कोलकाता 4 विकेट हराया, कुलदीप यादव ने झटके 4 विकेट
दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया है।

आईपीएल 2022 के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट को 4 विकेट से हरा दिया है। दिल्ली ने कोलकाता के 147 रनों के टारगेट को 19.0 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ बिना कोई रन बनाए पारी की पहली ही गेंद पर उमेश यादव का शिकार हो गए। इसके बाद मिचेल मार्श भी 13 रन बनाकर चल दिए।

डेविड वॉर्नर ने संभाली पारी

हालांकि डेविड वॉर्नर एक छोर पर डटे रहे और ललित यादव के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 49 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी कर दी। वॉर्नर अर्धशतक पूरा करने से पहले ही 26 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि ललित यादव के बल्ले से 22 रन आए। इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद रोवमैन पॉवेल और अक्षर पटेल ने जिम्मा संभाला। अक्षर 24 रन बनाकर रनआउट हुए। जबकि पॉवेल ने 16 बॉल में 33 रनों की पारी खेली और दिल्ली को जीताकर नाबाद लौटे।

- Advertisement -

दिल्ली कैपिटल्स का फाइनल स्कोर 19.0 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन रहा। कोलकाता की तरफ से उमेश यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा सुनील नारायण और हर्षित राणा को एक-एक सफलता हाथ लगी।

नीतीश राणा की फिफ्टी

इसके पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रनों का स्कोर बनाया। एक समय कोलकता ने 35 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए थे। जिसमें एरन फिंच ने 3, वेंकटेश अय्यर ने 6, बाबा इन्द्रजीत ने 6 और सुनील नारायण ने 0 रनों की इनिंग खेली। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने तोड़ा, जिन्होंने श्रेयस अय्यर को 42 के निजी स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों स्टम्प आउट कराया।

इसके बाद नीतीश राणा ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और रिंकु सिंह के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 35 बॉल में 62 रन जोड़ दिए। इस साझेदारी पर मुस्ताफिजुर रहमान ने विराम लगाया। राणा ने आईपीएल की 15वीं फिफ्टी जड़ते हुए 57 रन बनाए। वहीं, रिंकु सिंह 23 रन बनाकर आउट हुए।

बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव के आईपीएल करियर का ये सर्वोच्च प्रदर्शन है। अंतिम ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान ने कोलकाता के 3 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई और 4 ओवर का कोटा 18 रन पर 3 विकेट के साथ खत्म किया। इन दोनों के अलावा अक्षर पटेल और चेतन साकरिया ने 1-1 शिकार किए।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर