ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ ऑकलैंड में खेला गया आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2022 का 18वां मैच 6 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही वे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। बता दें कि भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मिताली राज (68), यास्तिका भाटिया (59) और हरमनप्रीत कौर (57) की शानदार पारियों की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट पर 277 रन बोर्ड पर लगाए थे।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मेग लैनिंग की 97 और एलिसा हीली की 72 रनों की दमदार पारियों के बलबूते भारत के 278 रनों के लक्ष्य को 49.3 ओवर में 4 विकेट पर 280 रन बनाकर पूरा कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की लगातार 5वीं जीत
भारत की महिला टीम को 6 विकेट से पराजित कर ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2022 में विजयी अभियान जारी रखा है। उन्होंने टूर्नामेंट का लगातार पांचवां मैच जीता। ऑस्ट्रेलिया ने जीत का सिलसिला इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन में शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज और अब टीम इंडिया को हराया।
भारत को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर 2 अंक हासिल किए। इसी के साथ पांचों मुकाबले जीतकर 10 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया ICC महिला विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वे सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली पहली टीम है। वहीं, 5 मैचों में यह भारत की तीसरी हार है। वे 2 जीत, 4 अंक और 0.456 के नेट रन रेट के साथ नंबर 4 पर कायम हैं। अब अगर भारतीय महिला टीम एक भी मैच हारती है, तब उनका सेमीफाइनल का सपना टूट सकता है।
बता दें कि अपने चारों मैच जीतकर 8 अंक हासिल करने वाली साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में जगह बनाने के काफी करीब है। टॉप-4 की रेस में वेस्टइंडीज भी भारत से आगे नजर आ रही है। वे 6 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर विराजमान हैं।