HomeIND-AUSजसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हुआ अद्भुत रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने...

जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हुआ अद्भुत रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई

जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हुआ अद्भुत रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई
जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हुआ अद्भुत रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई

भारत के यॉर्कर मैन जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया। उनकी इस दमदार गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। बुमराह ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 33 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इसके पहले बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में 5/54 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट झटकते ही जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक कैलेंडर वर्ष (साल 2018) में एक पारी में 5 विकेट झटकने वाले एशिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

- Advertisement -

साल 2018 के शुरुआत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में 54 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर खेली गयी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच (नॉटिंघम) में बुमराह ने 85 रन देकर 5 विकेट हॉल किए। लेकिन बुमराह यहीं नहीं रुके, इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबोर्न टेस्ट में उन्होंने 6 (33 रन) विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जा रहा ये मैच बुमराह के टेस्ट करियर का 9वां मैच है। इस दौरान बुमराह 17 पारियों में 21.24 के औसत से 45 विकेट हासिल कर चुके हैं। साल 2018 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में बुमराह 45 विकेट लेकर मोहम्मद शमी के साथ चौथे स्थान आ गए हैं। पहले स्थान पर 52 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा मौजूद हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर