HomeIndia vs AustraliaT20 वर्ल्ड कप: आज IND vs AUS अभ्यास मैच, नए समय पर...

T20 वर्ल्ड कप: आज IND vs AUS अभ्यास मैच, नए समय पर होगा प्रसारण, ऐसे देखें लाइव

T20 वर्ल्ड कप: आज IND vs AUS अभ्यास मैच, नए समय पर होगा प्रसारण, ऐसे देखें लाइव
टी-20 वर्ल्ड कप 2021, भारत vs ऑस्ट्रेलिया वॉर्मअप मैच

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और ऑस्ट्रेलिया आज (20 अक्टूबर) अभ्यास मैच खेलेंगे। दोनों टीमों का ये दूसरा और आखिरी अभ्यास मैच होगा। अपने पहले वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराया था। वहीं टीम इंडिया ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। आज दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

कौन किस पर भारी

कौन किस पर भारी पड़ेगा इसका फैसला तो मैच वाले दिन होगा। पर आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मुकाबलों में भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है। दोनों के बीच T20 विश्व कप के दौरान 5 मैच हुए हैं जिसमें से भारत ने 3 में जीत हासिल की। जबकि 2 में उनको हार का मुंह देखना पड़ा। ओवरऑल मैचों की बात करें तो भारत ने 23 में से 13 मुकाबले जीते। जबकि 9 मैच कंगारू टीम के खाते में आए। एक मुकाबला रद्द हुआ।

- Advertisement -

रोहित शर्मा कर सकते हैं ओपनिंग

पिछले वॉर्मअप मैच में बाहर बैठने के बाद रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दोबारा ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। जहां वे केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े खिलाड़ियों की नजरें फॉर्म वापसी पर होंगी।

नए समय पर होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का प्रसारण

भारत और इंग्लैंड के बीच अभ्यास मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे से दुबई की मेजबानी में खेला गया था। लेकिन आज ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला वॉर्मअप मैच दुबई में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। स्टार स्पोर्ट्स हिन्दी और स्टार स्पोर्ट्स 1 पर मैच को लाइव देखा जा सकेगा। इसके अलावा हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है।

एक नजर दोनों टीमों पर

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, अक्षर शार्दूल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिश, मार्कस स्टॉइनिस, एश्टन अगर, पेट कमिन्स, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, एडम जैम्पा

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर