चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर आईपीएल 2021 की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। इस जीत के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। इसके पहले धोनी की कप्तानी में चेन्नई 2010, 2011 और 2018 में चैंपियन बना था।
इसके पहले टॉस हारकर चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जहां फाफ डुप्लेसिस ने 86 रनों की पारी खेली। वहीं कोलकाता के लिए सुनील नारायण ने 2 विकेट लिए।
चेन्नई के 193 रनों के बड़े टारगेट के सामने कोलकाता 20 ओवर में 9 खोने के बाद 165 रन ही बना सकी। उनके लिए शुभमन गिल ने 51 और वेंकटेश अय्यर ने 50 रन की पारी खेली। चेन्नई की तरफ से सर्वाधिक 3 विकेट शार्दूल ठाकुर ने झटके।
आईपीएल 2021 की फाइनल ऑरेंज कैप
635 रनों के साथ आईपीएल 2021 की ऑरेंज कैप पर चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ का कब्जा हो गया है। वहीं फाफ डुप्लेसिस 633 रन बनाते हुए लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए। 626 रन बनाकर अब तक नंबर 1 पर रहे केएल राहुल 13वें स्थान पर फिसल गए। दिल्ली के शिखर धवन 587 रनों के साथ चौथे नंबर पर रहे। 513 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल ने पांचवां और संजू सैमसन ने 484 रन बनाकर छठा स्थान अपने नाम किया।
पृथ्वी शॉ ने 479 रनों के साथ सातवां स्थान हासिल किया। मयंक अग्रवाल को पछाड़ शुभमन गिल 478 रनों के साथ आठवें पायदान पहुंच गए। 441 बनाने वाले मयंक अग्रवाल नौवें और 419 रन बनाने वाले ऋषभ पंत दसवें नंबर पर रहे।
आईपीएल 2021 की फाइनल पर्पल कैप
आईपीएल 2021 की पर्पल कैप 32 विकेट लेने वाले आरसीबी के हर्षल पटेल ने जीती। उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। 24 विकेट के साथ आवेश खान दूसरे नंबर पर रहे। 21-21 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह ने तीसरा और शार्दूल ठाकुर ने चौथा स्थान अपने नाम किया। 19 विकेट लेकर मोहम्मद शमी नंबर 5 पर रहे। लिस्ट में आगे मौजूद वरुण चक्रवर्ती, राशिद खान, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने 18-18 विकेट झटके। सुनील नारायण ने 16 विकेट के साथ दसवां स्थान हासिल किया।