![IPL 2021 CSK vs KKR Final: आज 12 बड़े रिकॉर्ड दांव पर, इतिहास रचने के करीब ड्वेन ब्रावो IPL 2021 CSK vs KKR Final: आज 12 बड़े रिकॉर्ड दांव पर, इतिहास रचने के करीब ड्वेन ब्रावो](https://ekcupcricket.com/wp-content/uploads/2021/10/MS-Dhoni-1-1024x683.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला दुबई में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके अपने चौथे खिताब की तलाश में उतरेगी। वहीं 6 साल बाद फाइनल में पहुंची इयान मॉर्गन की कप्तानी वाली केकेआर के पास फाइनल में अजेय रहते हुए तीसरी आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का मौका होगा। इतना ही नहीं इस खिताबी जंग में ढेरों रिकॉर्ड दांव पर होंगे।
IPL 2021 CSK vs KKR Final में बन सकते हैं 12 बड़े रिकॉर्ड
आज चेन्नई सुपर किंग्स 9वीं बार फाइनल में उतरेगी। जहां धोनी के पास चौथी बार चैंपियन बनने का मौका होगा। इतना नई नहीं बतौर कप्तान उनका ये 300वां टी-20 मैच होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 15 मैचों में 603 रन बना लिए हैं। इस सीजन की ऑरेंज कैप हासिल करने के लिए उनको 24 रन और चाहिए। फिलहाल ऑरेंज कैप 626 रन बनाने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के पास कायम है।
आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा 30 छक्के केएल राहुल के नाम हैं। उनसे नीचे 22 छक्के ऋतुराज गायकवाड़ ने लगाए हैं। 9 छक्के लगाने पर गायकवाड़ इस संस्करण में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स अभी तक आईपीएल के फाइनल में अजेय रही है। ऐसे में आज का मुकाबला जीतने पर वे आईपीएल का तीसरा खिताब जीत लेंगे। सबसे ज्यादा बार फाइनल जीतने के मामले में वे चेन्नई की बराबरी कर लेंगे।
चेन्नई के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ऑलटाइम पर्पल कैप हासिल करते हुए इतिहास रच सकते हैं। मालूम हो कि आईपीएल में सबसे ज्यादा 170 विकेट का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम पर दर्ज है। वहीं ब्रावो 166 विकेट झटक चुके हैं। इस रिकॉर्ड से वे महज 5 विकेट दूर हैं।
फाइनल मैच में एक विकेट लेते ही ड्वेन ब्रावो सबसे ज्यादा विकेट लेने के के मामले में अमित मिश्रा को पछाड़ दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। दोनों खिलाड़ियों के खाते में 166 आईपीएल विकेट हैं।
एक चौका जड़ते ही केकेआर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल में 400 चौके पूरे कर लेंगे।
चेन्नई के लिए 1000 रन पूरे के लिए ड्वेन ब्रावो को 19 रनों की जरूरत है। उन्होंने 105 मैचों में 981 रन बना लिए हैं।
आज रवींद्र जडेजा अपना 200वां आईपीएल मैच खेलेंगे।
बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा CSK के लिए 131 मैचों में 98 विकेट चटका चुके हैं। उनको विकटों का शतक पूरा करने के लिए 2 विकेट की और दरकार है।
कोलकाता की ओर से इयान मॉर्गन को एक हजार रन पूरे करने के लिए 9 रन और चाहिए। उन्होंने 56 मैचों में 991 रन बना लिए हैं।
48 रन बनाते ही सुनील नारायण KKR के लिए 1000 रन पूरे कर लेंगे। उनके खाते में 952 रन हो गए हैं।