![IPL 2021: आज CSK vs KKR फाइनल रद्द हुआ तो इस टीम को घोषित किया जाएगा विजेता IPL 2021 Final playing condition](https://ekcupcricket.com/wp-content/uploads/2021/10/csk-vs-kkr2-1024x682.jpg)
आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दुबई में आज (15 अक्टूबर) को खेला जाएगा। केकेआर ने फाइनल तक के सफर में जबरदस्त उलटफेर करते हुए एक के बाद एक लगातार 4 मैच जीते। पॉइंट्स टेबल पर नंबर 4 पर रही कोलकाता ने सबसे पहले आरसीबी को एलिमिनेटर में 4 विकेट से हराया और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्वलाइफायर-2 में जगह बनाई।
इसके बाद दूसरे क्वालिफायर में उन्होंने दिल्ली को 3 विकेट से मात देते हुए फाइनल का टिकट कटाया। याद दिला दे कि दिल्ली के विरुद्ध 4 विकेट से पहला क्वालिफायर जीतकर चेन्नई फाइनल में पहुंची थी।
बता दें कि कोलकाता की टीम अभी तक आईपीएल का कोई भी फाइनल नहीं हारी है। वहीं चेन्नई की नजरें चौथी बार चैंपियन बनने पर होगी। लेकिन क्या होगा अगर आज मैच का नतीजा ही न निकले? तब कौनसी टीम को विजेता चुना जाएगा?
मान लीजिए अगर चेन्नई और कोलकाता के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला बारिश या कोरोना के कारण रद्द कर दिया जाता है। तब आईपीएल 2021 का विजेता किसे चुना जाएगा। बता दें कि फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व-डे नहीं रखा गया है। ऐसे में फाइनल रद्द होने की स्थिति में पॉइंट्स टेबल के आधार पर विजेता का चुनाव होगा।
![IPL 2021: आज CSK vs KKR फाइनल रद्द हुआ तो इस टीम को घोषित किया जाएगा विजेता IPL 2021: आज CSK vs KKR फाइनल रद्द हुआ तो इस टीम को घोषित किया जाएगा विजेता](https://ekcupcricket.com/wp-content/uploads/2021/10/IPL-2021-Points-Table-1024x683.jpg)
बता दें कि पॉइंट्स टेबल के मुताबिक टॉप-4 में दिल्ली कैपिटल्स पहले, चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे और कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे पायदान पर रही थी। आईपीएल 2021 की प्लेइंग कंडिशन्स के हिसाब से फाइनल मैच रद्द होने पर उस टीम को विजेता घोषित किया जाएगा जो पॉइंट्स टेबल में ऊपर रही हो। चूंकि KKR चौथे और CSK दूसरे स्थान पर है। इस स्थिति में चेन्नई को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।