CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहले स्थान के लिए उठा-पठक लगातार जारी है। कभी दिल्ली तो कभी चेन्नई का नंबर 1 पर राज होता है। अब एक बार फिर चेन्नई के पास दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन बनने का मौका है। फिलहाल वे 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स अगर आज चेन्नई पर जीत दर्ज करती है तो वे बैंगलोर को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान ग्रहण कर लेंगे।
हेड टु हेड
चेन्नई और कोलकाता के बीच 23 मुकाबले अब तक हो चुके हैं। जिसमें से चेन्नई ने 15 और कोलकाता ने 8 में जीत हासिल की। इस सीजन के पहले चरण में दोनों टीमों के मध्य वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया मैच एमएस धोनी की टीम ने 18 रनों से जीता था। ये एक हाई स्कोरिंग मुकाबला रहा था जिसमें कुल 422 रन बने थे।
पिछले मैचों का हाल
दूसरे चरण में चेन्नई ने पिछले दोनों मैच जीते हैं। जहां उन्होंने मुंबई को 20 रन और बैंगलोर को 6 विकेट से हराया था। हालांकि पहले चरण में उनको मुंबई के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता भी अपने पिछले दोनों मुकाबले जीत कर आ रही है। उन्होंने बैंगलोर और मुंबई पर क्रमशः 9 और 7 विकेट से जीत दर्ज की।
मैच का विवरण
मैच– चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स, मैच 38
कब– 26 सितंबर 2021, भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से
कहां- शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
रिकॉर्ड पर नजर
कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को आईपीएल में 4000 रन पूरे करने के लिए 54 रन की दरकार है। तब कार्तिक 4000 या उससे अधिक आईपीएल रन बनाने वाले 11वें खिलाड़ी होंगे। फिलहाल 6134 रनों के साथ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली टॉप पर हैं।
संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयान मॉर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, लोकी फरगयुसन, वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड