नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया। उनकी गेंदों के आगे इंग्लिश टीम के बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं बीता पाए। नतीजा ये हुआ कि पहली पारी में इंग्लैंड 200 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। बता दें कि कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पर उनका ये फैसला टीम को रास नहीं आया और पहली पारी में पूरी टीम 65.4 ओवर खेलने के बाद 183 रन पर सिमट गई।
जो रूट को छोड़ शेष बल्लेबाज फ्लॉप
इंग्लैंड की पारी में केवल जो रूट इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने भारत के तेज गेंदबाजों का बखूबी सामना किया। उन्होंने 11 चौके की मदद से 108 गेंदों में 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके टेस्ट जीवन का ये 50वां अर्धशतक रहा। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ चौथे विकेट के लिए 72 बहुमूल्य रन जोड़े। रूट को शार्दूल ठाकुर ने LBW आउट कर मैच का पहला विकेट हासिल किया।
4 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट
इंग्लैंड की पारी में 4 ऐसे बल्लेबाज रहे जिनको अपना खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला। सबसे पहले ओपनिंग बैट्समेन रोरी बर्न्स शून्य पर जसप्रीत बुमराह का शिकार हुए। इसके बाद डेन लॉरेन्स और जोस बटलर भी पहला रन बनाने से चूक गए। लॉरेंस को शमी और बटलर को बुमराह ने चलता किया। वहीं ओली रॉबिन्सन को शून्य पर शार्दूल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया।
सैम करन ने दिखाया दम
160 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा चुकी इंग्लैंड के लिए सैम करन ने 27 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने जेम्स एंडरसन के साथ दसवें विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी निभाई। सैम करन के अलावा जैक क्रॉले ने भी 27 रन बनाए। वहीं पहली पारी की दूसरे टॉप स्कोरर जॉनी बेयरस्टो ने 29 रनों की पारी खेली।
जसप्रीत बुमराह को 4 विकेट
भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने 20.4 ओवर में 46 रन के बदले 4 विकेट चटकाए। वहीं इंग्लैंड को शुरुआती झटके देने वाले मोहम्मद शमी ने तीन खिलाड़ियों को चलता किया। जो रूट का महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम करने वाले शार्दूल ठाकुर ने दो सफलताएं अर्जित की। एक विकेट मोहम्मद सिराज के खाते में आया।