श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज तो अपने नाम कर ली लेकिन टी-20 सीरीज पर वह कब्जा करने से चूक गई। बता दें कि भारत ने वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती थी। इसके उलट उनको टी-20 श्रृंखला में 1-2 से हार का मुंह देखना पड़ा। भले ही टी-20 में बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी टीम की हार का कारण बनी हो। लेकिन पूरे दौरे पर कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जो अपने ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। इसका खामियाजा उनको आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर बैठकर भुगतना पड़ सकता है।
टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर बैठ सकते हैं ये बल्लेबाज
1. मनीष पांडे
मनीष पांडे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए। उनको तीनों वनडे खेलने का मौका मिला पर उनके बल्ले से क्रमशः 26, 37 और 11 रन ही आए। ऐसा नहीं है कि वह केवल इस दौरे पर लय से भटके हुए दिखाई दिए। खराब फॉर्म उनका काफी समय से पीछा नहीं छोड़ रहा है। उन्होंने वनडे में आखिरी बार 14 पारी पहले अर्धशतक लगाया था। जहां श्रीलंका के विरुद्ध साल 2017 में उनके बल्ले से 50 रन की नाबाद पारी निकली थी। इस तरह के साधारण खेल के बाद मनीष पांडे पर टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
2. संजू सैमसन
बड़े नामों की गैरहाजिरी के बीच विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन अवसर थे। पर इस अवसर को भुनाने में नाकामयाब रहे। श्रीलंका के विरुद्ध उन्होंने तीनों टी-20 मुकाबले खेले पर। पर वह तीन मैचों में 11.33 के मामूली औसत से केवल 34 रन ही जोड़ सके। अंतिम मैच में तो वे अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने अब तक 10 मैच खेले हैं। जहां उन्होंने 11.70 की औसत से 117 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 27 रन का है। ऐसे प्रदर्शन के बाद विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में किसी भी खिलाड़ी को मौका मिलने की उम्मीद बेहद कम है।
3. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या उन खिलाड़ियों में शुमार हैं जो गेंद और बल्ले से किसी भी मैच का पासा पलटने की ताकत रखते हैं। पर जब से उन्होंने चोट से वापसी की है तब से खेल में गिरावट देखने को मिली है। श्रीलंका दौरे पर वह बतौर ऑलराउंडर नाकाम तो रहे साथ ही उन्होंने कैच भी टपकाए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा था। वनडे सीरीज के 2 मैचों में उन्होंने 19 रन दिए। वहीं तीन पारियों में 14 ओवर के दौरान उनको 97 रन के बदले 2 विकेट मिला।
इसके अलावा उनको एक टी-20 खेलने का मौका मिला जहां उनको 10 रन बनाए। इसके पहले इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी तब उनके बल्ले से 19, बल्लेबाज नहीं की, 17, 11 और 39 (नाबाद) रन की पारी निकली थी। गेंदबाजी में 17 ओवर में 118 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।