रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2021 के 16वें मैच में विराट कोहली ने नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। 72 रनों की नाबाद पारी के दम पर कोहली ने आईपीएल में 6000 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया है। वे ऐसा करने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं। उनको छह हजार रनों तक पहुंचने में 196 मैचों की 188 पारियां लगी। इस दौरान उनके बल्ले ने 5 शतक और 40 अर्धशतक उगले।
ओवरऑल सूची की बात करे तो आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 6021 रन बना लिए हैं। दूसरे नंबर पर 197 मैचों में 5448 रनों के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना विराजमान हैं। 5428 रन बनाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन नंबर 3 पर हैं। इसके बाद डेविड वॉर्नर नजर आ रहे हैं जिन्होंने 146 मैचों में 5384 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा 5368 रनों के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद हैं।
RCB को मिला 178 रनों का लक्ष्य
इसके पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट पर 177 रन बोर्ड पर लगाए थे। जिसमें शिवम दुबे ने 46 और राहुल तेवतिया ने 40 रनों की पारी खेली। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने तीन-तीन विकेट अपने खाते में डाले।
बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य किया हासिल
राजस्थान रॉयल्स के 178 रनों के जवाब में देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली ने शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 181 रन जोड़े और टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ते हुए 52 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए। ये बैंगलोर इस इस सीजन की लगातार चौथी जीत है।