रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2021 का 16वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते राजस्थान को करारी हार मिली। अब तक खेले गए चार मुकाबलों में उनको तीसरी बार हार का स्वाद चखना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ बैंगलोर का विजयी रथ सरपट दौड़ रहा है। उन्होंने सभी 4 मैच जीतने के बाद आईपीएल 2021 के पॉइंट्स टेबल में दोबारा नंबर 1 पर कब्जा कर लिया है।
अब आरसीबी के खाते में 4 मैचों में 4 जीत से 8 पॉइंट्स हो गए हैं। जबकि चार में से तीन मैच हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स आठवें नंबर पर आ गया है। उनके पास 2 अंक और -1.011 का नेट रन रेट रह गया है। वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स 6 पॉइंट्स और 1.142 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर फिसल गई है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स 6 पॉइंट्स और 0.426 का नेट रन रेट लेकर तीसरे पायदान पर कायम है।
4 अंकों वाली मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर बरकरार है। आगे सनराइजर्स हैदराबाद पांचवें, कोलकाता नाइट राइडर्स छठवें और पंजाब किंग्स सातवें नंबर पर दिखाई दे रही है। इन सबसे के खाते में 2-2 अंक हैं।
मैच का हाल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से पहले बल्लेबाजी के बुलावे के बाद राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन निर्धारित किए। टॉप ऑर्डर के सस्ते में निपटने के बाद ऑलराउंडर शिवम दुबे और राहुल तेवतिया ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। शिवम दुबे ने जहां 32 गेंदों में 46 रन जोड़े। वहीं तेवतिया ने तीखे तेवर दिखाते हुए 23 गेंदों में 40 रन जड़ दिए। इसके अलावा रियान पराग ने 25 और कप्तान संजू सैमसन ने 21 रनों का योगदान दिया। मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने तीन-तीन सफलताएं अर्जित की।
राजस्थान रॉयल्स 177 रनों का अच्छा खासा स्कोर बना चुका था। उनको अपनी दूसरी जीत की दरकार थी। लेकिन विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के सामने ये स्कोर भी छोटा पड़ गया। दोनों धुरंधरों ने 16.3 ओवर में 181 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी से मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। पडिक्कल 11 चौके और 6 छक्के की मदद से 52 गेंदों पर 101 रनों का शतक ठोक नॉट आउट लौटे। वहीं रनमशीन कोहली ने 47 बॉल में 72 रनों की नाबाद पारी खेली। पडिक्कल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।