HomeIPLIPL के लिए इन 5 बड़े खिलाड़ियों ने किया पाकिस्तान के खिलाफ...

IPL के लिए इन 5 बड़े खिलाड़ियों ने किया पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार, बीच में ही छोड़ दी सीरीज

IPL के लिए इन 5 बड़े खिलाड़ियों ने किया पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार, बीच में ही छोड़ दी सीरीज
आईपीएल ट्रॉफी

पाकिस्तान की टीम इस समय तीन वनडे और चार T20 मैचों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है। जहां दो वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। जबकि एक वनडे और चार T20 मैच अभी भी खेले जाने शेष हैं। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पांच बड़े नाम आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के विरुद्ध चल रही वनडे सीरीज बीच में ही छोड़ रहे हैं।

भारत रवाना होंगे 5 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के 5 बड़े खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और एनरिच नोर्टजे पाकिस्तान के विरुद्ध जारी वनडे सीरीज बीच में ही छोड़ भारत के लिए रवाना होंगे। जहां वे 9 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के 14वें सीजन में भाग लेंगे। इसके पहले सभी खिलाड़ियों को 7 दिनों के लिए क्वारेन्टिन रहना होगा। ये पांचों खिलाड़ी केवल दक्षिण अफ्रीका के ही नहीं बल्कि आईपीएल के भी बड़े नामों में शुमार हैं।

- Advertisement -

तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा तो आईपीएल के पिछले सीजन में पर्पल कैप विजेता रहे थे। जहां उन्होंने 17 मैचों में 30 विकेट चटकाए थे। जबकि एनरिच नोर्टजे 22 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने थे। वहीं क्विंटन डिकॉक आईपीएल 13 में 503 रनों के साथ छठे सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। निश्चित ही इन खिलाड़ियों की उपलब्धता और अनुपलब्धता किसी भी टीम के लिए बेहद मायने रखती है।

मार्क बाउचर ने क्या कहा

खिलाड़ियों के बीच में सीरीज छोड़ने पर साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर का कहना है कि इससे भारत में होने वाले विश्व कप की तैयारियों में मदद मिलेगी। इसके अलावा युवा खिलाड़ियों को आजमाने का मौका भी मिलेगा। बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीका के लिए सीरीज जीतना आसान नहीं होने वाला है। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है जिसका निर्णायक एवं तीसरा वनडे 7 अप्रैल को सेंचुरियन में खेला जाना है।

बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) का 14वां संस्करण 9 अप्रैल से होने जा रहा है। जिसका पहला मैच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मध्य चेन्नई के मेजबानी में खेला जाएगा।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर