पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और वर्तमान के हिन्दी कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ऐसे 6 युवाओं के बारे में बताया है जो IPL 2021 में धमाल मचा सकते हैं। तो सबसे पहले उन्होंने अपनी इस फेहरिस्त में ऋतुराज गायकवाड़ को रखा है।
ऋतुराज गायकवाड़
आकाश ने बताया कि ऋतुराज ने पिछले सीजन में अपनी बल्लेबाजी से अच्छा खासा प्रभावित किया था। आगे उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी चेन्नई के इतिहास का ऐसा अकेला खिलाड़ी है जिसने लगातार तीन अर्धशतक जड़े हैं। ये युवा स्पिन या हो पेस दोनों को ही अच्छा खेलता है। ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले साल 6 मैचों में 3 फिफ्टी जड़ते हुए 51.0 की औसत से 204 रन बनाए थे।
पृथ्वी शॉ
दूसरे नंबर पर आकाश ने पृथ्वी शॉ को रखा है। उनके मुताबिक इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे अधिक रहने वाला है। दिल्ली की टीम में ऋषभ पंत, मार्कस स्टॉइनिस, शिखर धवन जैसे ताबड़तोड़ खिलाड़ियों के होने के बावजूद पृथ्वी का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा रहेगा। तो पृथ्वी शॉ आईपीएल 2021 में अपनी दमदार बल्लेबाजी के चलते चर्चा में बने रहने वाले हैं। पृथ्वी शॉ के नाम 38 आईपीएल मैचों में करीब 22 की औसत और 139.7 के स्ट्राइक रेट से 826 रन दर्ज हैं।
शिवम दुबे
सूची में अगला नाम शिवम दुबे का है। आकाश चोपड़ा के हिसाब से शिवम सस्ते में बिके थे। उनको करीब 7-8 करोड़ रुपये में बिकना था। इसके बाद उन्होंने शिवम दुबे की तीन खूबियां गिनाई। जिसमें शिवम की छक्के मारने की काबिलियत को खूब सराहा। ये खिलाड़ी स्पिन और तेज गेंदबाजों को शानदार छक्के लगाता है। इसके बाद शिवम दुबे बतौर गेंदबाज राजस्थान के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। तीसरी चीज शिवम दुबे के पास भारतीय टीम के लिए खेलने का अनुभव भी है।
राहुल चाहर
चौथे नंबर पर राहुल चाहर का नाम है। पूर्व क्रिकेटर के अनुसार इस खिलाड़ी के पास हवा में तेज गेंद करने की क्षमता है और ये गेंदबाज सभी 14 मैच खेलने वाला है। राहुल चाहर के सामने विराट कोहली हो, एबी डिविलियर्स हो, क्रिस गेल हो या कोई भी ये गेंदबाज पीछे नहीं हटता है। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में उनको 2 मैच खेलने को मिले थे। जहां गेंद गीला था और चाहर की पिटाई भी हुई थी। लेकिन उन्होंने अपनी लाइन को परिस्थिति के हिसाब से बदलना बखूबी सीख लिया है।
देवदत्त पाडिक्कल
इसके बाद आकाश चोपड़ा ने नंबर 5 पर देवदत्त पाडिक्कल को शामिल किया है। उन्होंने इस बल्लेबाज को भारत का भविष्य बताया। ये बल्लेबाज विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कड़क प्रदर्शन दे कर आ रहा है। जहां ये खिलाड़ी आउट होने का नाम नहीं ले रहा था। देवदत्त पाडिक्कल और विराट कोहली साथ मिलकर आरसीबी के लिए शानदार ओपनिंग साझेदारी करेंगे। बताते चले कि 2020 के आईपीएल में पाडिक्कल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज रहे थे। जहां उन्होंने 15 मैचों में 473 रन बटोरे थे।
अब्दुल समद
नंबर 6 पर उन्होंने अब्दुल समद को रखा है। ये खिलाड़ी लेग स्पिन के अलावा शानदार बल्लेबाजी करता है। जहां बल्लेबाजी में ये खिलाड़ी जानदार छक्के जड़ता है। आकाश के अनुसार इस खिलाड़ी के पास खड़े-खड़े छक्के मारने की काबिलियत है। इतना ही नहीं तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी अब्दुल समद चौके-छक्के लगाने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा बीच में एक-दो ओवर करते हुए ये खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।