HomeIndia vs England18वें वनडे शतक से चूके शिखर धवन, 98 के स्कोर पर बेन...

18वें वनडे शतक से चूके शिखर धवन, 98 के स्कोर पर बेन स्टोक्स ने झटका विकेट

18वें वनडे शतक से चूके शिखर धवन, 98 के स्कोर पर बेन स्टोक्स ने झटका विकेट
शिखर धवन (Photo: Twitter)

इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन शतक जमाने से चूक गए। वे 106 गेंदों में 98 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 64 के स्कोर पर रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था। रोहित 42 गेंदों में 28 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर बटलर द्वारा लपके गए। लेकिन धवन और कोहली के बीच 105 रनों की शतकीय साझेदारी ने भारत को बेहतर स्थिति में ला दिया।

शिखर धवन 18वें वनडे शतक से चूके

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 92 के स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंदों में 98 रन बनाए। लेकिन वे अपने वनडे जीवन का 18वां सैकड़ा जमा पाते उसके पहले ही उनको बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बना लिया। वे महज 2 रन से शतक पूरा नहीं कर सके। 98 रन की ये पारी उनके 31वें अर्धशतक में तब्दील हो गई।

- Advertisement -

अपनी इस पारी में धवन ने 11 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर 102 गेंदों में 105 रन दूसरे विकेट के लिए जोड़े।

40 ओवर में भारत का स्कोर 200 के पार

40 ओवर के खेल के बाद भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाते हुए 205 रन बना लिए हैं। जहां लोकेश राहुल 13 और हार्दिक पांड्या एक रन बनाकर खेले रहे हैं। आउट होने वाले बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शिखर शामिल हैं। कोहली 61वीं वनडे फिफ्टी लगाने के बाद मार्क वुड की गेंद पर आउट हुए। जबकि रोहित ने 28 और अय्यर ने 6 रन बनाए।

इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स ने रोहित-धवन के रूप में दो विकेट अपने नाम किए। जबकि मार्क वुड को भी दो सफलताएं मिली।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर