भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद में खेला जाने वाला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खुद को जीवित रखने के लिए इंग्लैंड को किसी भी हाल में ये मैच जीतना होगा। वहीं भारतीय टीम को फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए तीसरा टेस्ट या तो जीतना होगा या फिर ड्रॉ करना पड़ेगा। इतना ही नहीं अगर इंग्लिश खिलाड़ी इस मैच में शानदार खेल दिखाते हैं तो वे टेस्ट चैंपियनशिप में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में पहला स्थान हासिल कर सकते हैं।
जो रूट नंबर 1 बनने से 86 रन दूर
![वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर 1 बल्लेबाज और गेंदबाज बनने की दहलीज पर इंग्लैंड के धुरंधर, देखें लिस्ट ICC World Test Championship Top 10 Batsmen](https://ekcupcricket.com/wp-content/uploads/2021/02/Top-10-batsmen-3-1024x577.jpg)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन हैं। लाबुशेन 13 टेस्ट की 23 इनिंग्स में 1675 रन बना चुके हैं। वहीं इंग्लिश टीम के कप्तान जो रूट 1550 रन बनाते हुए लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। ऐसे में अगर रूट भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 87 या उससे ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वे मार्नस लाबुशेन को पछाड़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
जो रूट ने इस दौरान 18 मैचों की 33 पारियों में 51 की औसत से 1589 रन बना लिए हैं। जहां उनके बल्ले से 3 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। याद दिला दे कि भारत के विरुद्ध पहले टेस्ट में 218 रन का दोहरा शतक जड़ते हुए रूट ने लगातार तीसरा टेस्ट शतक जड़ा था। इसके पहले वे श्रीलंका के खिलाफ लगातार 2 शतक लगाकर भारत पहुंचे थे।
स्टुअर्ट ब्रॉड को 2 विकेट की दरकार
![वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर 1 बल्लेबाज और गेंदबाज बनने की दहलीज पर इंग्लैंड के धुरंधर, देखें लिस्ट ICC World Test Championship Top 10 Bowlers](https://ekcupcricket.com/wp-content/uploads/2021/02/top-10-bowlers-2-1024x576.jpg)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नंबर 1 गेंदबाज बनने के लिए 2 विकेट और चाहिए। फिलहाल ब्रॉड के खाते में 16 टेस्ट मैच में 69 विकेट दर्ज हैं। जबकि 70 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिन्स पहले स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं। 70 विकेट लेने के लिए पेट कमिन्स को 14 टेस्ट लगे हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में 2 विकेट लेते ही इंग्लिश टीम का ये गेंदबाज कमिन्स को पीछे छोड़ते पहला स्थान हासिल कर लेगा।
चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने कुल 20 ओवर किए थे। जहां 62 रन खर्च करने के बाद भी उन्हें बिना विकेट के खाली हाथ लौटना पड़ा था। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि मोटेरा की पिच पर तेज गेंदबाज कितने सफल रहते हैं।