HomeICC World test championshipइंग्लैंड को 317 रन से हराकर भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में...

इंग्लैंड को 317 रन से हराकर भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर, टॉप-2 में एंट्री, देखें पॉइंट्स टेबल

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 317 रनों से हराकर पिछले मैच में मिली हार का हिसाब चुकता कर दिया। चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला अब एक-एक से बराबर हो गई है। भारत के इस जीत के हीरो ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन रहे जिन्होंने शतक के अलावा कुल 8 विकेट झटके। इस जीत के बाद भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जबरदस्त फायदा हुआ है। चलिए गौर करते हैं पॉइंट्स टेबल पर।

टॉप-2 में शामिल हुआ भारत

इंग्लैंड को 317 रन से हराकर भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर, टॉप-2 में एंट्री, देखें पॉइंट्स टेबल
इंग्लैंड को 317 रन से हराकर भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर, टॉप-2 में एंट्री, देखें पॉइंट्स टेबल

इंग्लैंड पर मिली 317 रनों की जीत से भारत ने न केवल पहले टेस्ट की हार का बदला लिया। बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर टॉप-2 में भी पहुंच गया। टेस्ट चैंपियनशिप के 15 मैचों में भारत ने 10वां टेस्ट जीता। जबकि 4 मैचों में हार और एक में ड्रॉ मिली। दूसरा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने 30 अंक हासिल किए। जिसके बाद वे 460 अंक और 69.7 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गया है।

- Advertisement -

वहीं इंग्लैंड को 19 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। इस हार के चलते वे पहले पायदान से सीधे चौथे पायदान पर खिसक गए। उनके पास 442 पॉइंट्स और 67.0 प्रतिशत अंक हो गए हैं।

न्यूजीलैंड का पहले स्थान पर कब्जा

इंग्लैंड की हार और भारत की जीत का सबसे बड़ा फायदा न्यूजीलैंड टीम को हुआ। अपने सभी मुकाबले समाप्त कर चुकी न्यूजीलैंड टीम ने 70 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर विराजमान हो गई है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा रद्द होने के कारण न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुका हैं। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया 14 टेस्ट मैचों में 8 जीत और 69.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे नंबर पर कायम है।

अब हार से बचना होगा

दूसरा टेस्ट जीतकर अभी भारतीय टीम का काम खत्म नहीं हुआ है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-2 दो स्थानों में जगह पक्की करने के लिए अब यहां से उनको एक भी हार बचना होगा। शेष दो टेस्ट मैचों से अगर भारत एक मैच जीतने और एक मैच ड्रॉ कराने में सफल रहता है तब भारत न्यूजीलैंड के साथ फाइनल खेलने के लिए क्वालिफाई कर लेगा।

मैच का सार

इंग्लैंड को 317 रन से हराकर भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर, टॉप-2 में एंट्री, देखें पॉइंट्स टेबल
इंग्लैंड को 317 रन से हराकर भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर, टॉप-2 में एंट्री, देखें पॉइंट्स टेबल

भारत ने टॉस जीतकर पहली पारी में 329 रनों का स्कोर बनाया था। जहां ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 161 रनों का शतक जड़ा था। जबकि मोइन अली ने 4 विकेट झटके थे। अश्विन ने इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट हासिल करते हुए टीम को 134 के स्कोर पर रोक दिया। इस दौरान बेन फोक्स ने सबसे ज्यादा 42 नाबाद रन बनाए। दूसरी पारी में भारतीय टीम का स्कोर 286 रन रहा। जिसमें अश्विन के 106 और कोहली के 62 रन शामिल थे। भारत की दूसरी पारी में जैक लीच और मोइन अली ने 4-4 विकेट अपने नाम किए थे।

अब इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 482 रन बनाने थे। जबकि भारत को 10 विकेट की दरकार थी। मैच के तीसरे दिन भारत ने 3 विकेट और चौथे दिन शेष 7 विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड को 286 पर समेट दिया। इस तरह भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर