13 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैच की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खत्म हुए पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। जो रूट ने अकेले ही 218 रन बना दिए थे। इतने रन तो विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे दोनों पारियों में मिलाकर भी नहीं बना सके थे। पहले टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज की सूची में के बारे में हम आगे जानेंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाज
भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाजों में पहले पायदान पर नजर आ रहे हैं। उन्होंने 13 मैचों की 23 पारियों में 5 शतक और 9 अर्धशतक की सहायता से 1675 रन जोड़े हैं। जबकि 2 डबल सेंचुरी समेत लगातार तीन टेस्ट शतक जमाने के बाद इंग्लिश टीम के कप्तान जो रूट 1550 रनों के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 1341 रनों के साथ तीसरे और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 1220 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन और इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टेस्ट में असफलता के बाद अजिंक्य रहाणे 984 रन बनाकर नंबर 5 पर हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाज की फेहरिस्त में छठे पायदान पर जोस बटलर (963 रन), सातवें पायदान पर डेविड वॉर्नर (948), आठवें पायदान पर बाबर आजम (932), नौवें पायदान पर मयंक अग्रवाल (857) और दसवें पायदान पर डीन एलगर (848) शामिल हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-10 गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पेट कमिन्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान 14 टेस्ट की 28 इनिंग्स में सबसे ज्यादा 70 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके बाद इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड 69 विकेट के साथ सूची में दूसरे स्थान पर दिखाई दे रहे हैं। नाथन लियॉन ने इस मामले में 56 और टिम साउदी ने 51 विकेट दर्ज किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने 48 विकटों के साथ पांचवां स्थान हासिल किया।
44-44 विकेट लेकर मिचेल स्टार्क और रविचंद्रन अश्विन संयुक्त रूप से सातवें नंबर पर विराजमान हैं। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर और एनरिच नोर्टजे के खाते में 39-39 विकेट मौजूद हैं। जबकि लिस्ट में नंबर 10 पर मौजूद काइल जेमिसन, जेम्स एंडरसन, मोहम्मद शमी और शाहीन शाह अफरीदी ने 36-36 विकेट झटके हैं।