HomeAustralia vs IndiaInd vs Aus तीसरा टी-20: इतिहास रचने की दहलीज पर यूजवेन्द्र चहल,...

Ind vs Aus तीसरा टी-20: इतिहास रचने की दहलीज पर यूजवेन्द्र चहल, बस एक कदम हैं दूर

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम तीसरा टी-20 मुकाबला 8 दिसंबर को सिडनी में खेलेगी। टी-20 श्रृंखला की बात करे तो अब तक खेले गए मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से धमाकेदार खेल दिखाया है। तीसरा टी-20 जीतने के लिए टीम इंडिया के धुरंधरों को एक बार फिर पूरा जोर लगाना होगा। जहां यूजवेन्द्र चहल अहम किरदार निभा सकते हैं। बता दें कि चहल बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने से एक बस कदम पीछे हैं।

इतिहास रचने से एक कदम पीछे यूजवेन्द्र चहल

most wickets in t20 cricket for India
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज

टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज यूजवेन्द्र चहल 44 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 59 झटक चुके हैं। वहीं भारत के यॉर्कर मैन जसप्रीत बुमराह के नाम भी 50 टी-20 मुकाबलों में 59 विकेट हैं। अब चहल को बुमराह से आगे निकलने के लिए केवल एक विकेट की जरूरत है। अगर चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट भी हासिल करते हैं तो वे भारतीय इतिहास में सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

- Advertisement -

जसप्रीत बुमराह पिछले 2 टी-20 मैचों में टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। टेस्ट मैचों को ध्यान रखते में हुए तीसरे टी-20 में भी बुमराह के खेलने की उम्मीद बेहद कम है। ऐसे में चहल के लिए ये कारनामा करना शायद ज्यादा मुश्किल भरा नहीं होने वाला है।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज

भारतीय टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह और यूजवेन्द्र चहल 59 विकेट लेकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। जबकि ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 46 टी-20 मैचों में 52 के साथ तीसरे पायदान पर हैं। चौथे नंबर पर क्रिकेट से बाहर चल रहे स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार मौजूद हैं। उन्होंने 41 विकेट झटके हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का स्थान लिस्ट में पांचवां हैं। उनके नाम पर 39 विकेट हैं। कुलदीप यादव ने भी 39 विकेट अपने नाम किए हैं।

38 विकेट के साथ हार्दिक पांड्या सातवें और 34 विकेट के साथ पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आठवें नंबर पर काबिज हैं। जबकि बाएं हाथ के दो गेंदबाज इरफान पठान और युवराज सिंह ने 28-28 विकेट अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में झटके हैं।

कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर चहल ने ली थी एंट्री

टी-20 श्रृंखला के पहले मुकाबले में यूजवेन्द्र चहल की एंट्री बड़ी ही दिलचस्प रही थी। शुरुआत में तो वे भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। लेकिन रवींद्र जडेजा को हेलमेट पर गेंद लगने के बाद चहल ने कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर जडेजा का स्थान लिया और 3 विकेट चटका दिए। इतना ही नहीं उन्हें उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। दूसरे टी-20 मैच में चहल को एक विकेट मिला था। वे श्रृंखला में 4 विकेट अपने खाते में जोड़ चुके हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर