IND vs AUS 1st Test: पहले दिन बने 7 बड़े रिकॉर्ड, जडेजा ने बोल्ट-ली को पछाड़ा, भारत 100 रन से पीछे

IND vs AUS 1st Test: पहले दिन बने 7 बड़े रिकॉर्ड, जडेजा ने बोल्ट-ली को पछाड़ा, भारत 100 रन से पीछे
IND vs AUS 1st Test: पहले दिन बने 7 बड़े रिकॉर्ड, जडेजा ने बोल्ट-ली को पछाड़ा, भारत 100 रन से पीछे

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया ने 24 ओवर में एक विकेट पर 77 रन बना लिए थे। मेजबान टीम अभी भी 100 रन से पीछे है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 56 रन बनाकर खेल रहे हैं।

केएल राहुल को टॉड मर्फी ने अपना शिकार बनाया। नाइट-वॉचमैन आर अश्विन बिना कोई रन बनाए क्रीज पर मौजूद हैं। पहले टेस्ट के पहले दिन कुल 7 बड़े रिकॉर्ड बने।

IND vs AUS पहले टेस्ट के पहले दिन 7 बड़े रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा ने 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट लिए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 11वां फाइव विकेट हॉल किया।

एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने के मामले में जडेजा (11) ने ब्रेट ली, ट्रेंट बोल्ट, जवागल श्रीनाथ, क्रिस मॉरिस जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। इन सभी के नाम 10 फाइव हॉल हैं।

आर अश्विन 450 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। 450 या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय अनिल कुंबले (619) हैं।

आर अश्विन 89 मैच में सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने गए हैं। 80 टेस्ट में इस कमाल को करने वाले श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन पहले नंबर पर हैं। कुंबले ने 93 टेस्ट में 450 विकेट पूरे किए थे।

मोहम्मद शमी ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 171 मैचों में 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले नौवें भारतीय बने।

रोहित शर्मा ने टेस्ट की 15वीं फिफ्टी जमाई। वे रनों पर नाबाद वापस लौटे।

टॉड मर्फी ने अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट लिए। उन्होंने केएल राहुल (20) को खुद की गेंद पर कैच कर पवेलियन वापस भेजा।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।