Search
Close this search box.

IND vs NZ 2nd T20: दांव पर 7 बड़े रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव के पास डिविलियर्स का पछाड़ने का मौका

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs NZ 2nd T20: दांव पर 7 बड़े रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव के पास डिविलियर्स का पछाड़ने का मौका
IND vs NZ 2nd T20: दांव पर 7 बड़े रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव के पास डिविलियर्स का पछाड़ने का मौका

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) रविवार को शाम 7 बजे से लखनऊ में दूसरा मुकाबला खेलेंगे। 1-0 से आगे चल रहे न्यूजीलैंड की निगाहें सीरीज जीतने पर होगी, वहीं टीम इंडिया सीरीज बचाने उतरेगी। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) समेत अन्य खिलाड़ी आज के मैच में शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

डिविलियर्स को पीछे छोड़ सकते हैं सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव 46 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 1625 रन बना चुके हैं। जबकि साउथ अफ्रीका के मिस्टर 360 यानी एबी डिविलयर्स के टी20आई खाते में 78 मैचों में 1672 रन हैं। अब अगर लखनऊ में सूर्या के बल्ले से 48 रन निकलते हैं, तो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सूर्या डिविलियर्स को पीछे छोड़ देंगे।

और रिकॉर्ड जो दूसरे टी20 में बन सकते हैं

छक्कों का शतक पूरा करने के लिए सूर्या को 6 छक्कों की जरूरत है। 46 मुकाबलों में वे 94 सिक्स उड़ा चुके हैं।

3 विकेट लेते ही मिचेल सेंटनर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आदिल रशीद को पीछे छोड़ देंगे। सेंटनर के नाम 91 और रशीद के नाम 93 विकेट हैं।

अगर युजवेंद्र चहल को खेलने का मौका मिलता है, तो 1 विकेट लेते ही वे टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन जाएंगे। चहल और भुवनेश्वर 90 विकेट के साथ संयुक्त रूप से नंबर वन पर हैं।

टी20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने के लिए चहल को 2 विकेट की जरूरत है।

टी20I में 50 विकेट पूरे करने के लिए कुलदीप यादव को 5 विकेट की दरकार है। 26 मैचों में वे 45 विकेट ले चुके हैं।

हार्दिक पांड्या 150 अंतर्राष्ट्रीय विकेट से एक कदम दूर है।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें